Pangolin : जीवित वन्यजीव सालखपरी ( Pangolin ) के साथ आरोपी गिरफ्तार

police
Pangolin : जीवित वन्यजीव सालखपरी ( Pangolin ) के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर | थाना खरोरा पुलिस की टीम ने कार्यवाही कर आरोपी को जीवित वन्यजीव सालखपरी ( Pangolin ) को छिपा कर अपने घर में रखने और जिसकी बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । आरोपी जीवित वन्यजीव नर सालखपरी (पेंगोलिन) बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा था । इस नर सालखपरी का वजन लगभग 15 किलोग्राम होगा जिसे जप्त किया गया है। इस नर सालखपरी ( Pangolin ) की कीमत लगभग 8,00,000/- रूपये है । थाना खरोरा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 585/2023 धारा 09, 39, 51, 52 वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1977 के तहत्  अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

थाना खरोरा पुलिस की टीम को दिनांक 21.08.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुढ़ेनी निवासी अपने घर में जीवित सालखपरी (पेंगोलिन) रखा है तथा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है, जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया l जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा थाना प्रभारी खरोरा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मकान को चिन्हांकित कर रेड डाला गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में एक व्यक्ति उपस्थित था जिसने पूछताछ में अपना नाम सतीश उर्फ परदेशी पारधी निवासी ग्राम बुढ़ेनी खरोरा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में जीवित वन्यजीव सालखपरी (पेंगोलिन) होना पाया गया।

जिस पर आरोपी सतीश उर्फ  परदेशी पारधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें जीवित वन्यजीव नर सालखपरी (पेंगोलिन) जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1977 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – सतीश उर्फ शतीष उर्फ परदेशी पारधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बुढे़नी थाना खरोरा जिला रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here