नई दिल्ली। Punjab Big News : आम आदमी पार्टी ने पंजाब प्रदेश इकाई के प्रवक्ताओं के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने 25 नेताओं को पार्टी का प्रवक्ता बनाया है।
पवन कुमार टीनू को वरिष्ठ प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई
Punjab Big News : पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक 25 नेताओं को पार्टी का वरिष्ठ प्रवक्ता और प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। गुरमीत सिंह मीत हेयर, मलविंदर सिंह कंग, नील गर्ग, पवन कुमार टीनू को वरिष्ठ प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रणजोध सिंह हरदाना को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी गई
Punjab Big News : वहीं, अमनशेर सिंह शेरी कलसी, जीवनजोत कौर, मनजिंदर सिंह लालपुरा, अमनदीप कौर, दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, अमृतपाल सुखानंद, दिनेश चड्ढा, अजीत पॉल कोहली, गैरी वारिंग, नरिंदर कौर भारज, हरसुखिंदर सिंह बब्बी बादल, बिक्रमजीत पासी, हरजी मान, शशिवीर शर्मा, सनी अहलूवालिया, गोविंदर मित्तल, एडवोकेट हरसिमरन सिंह भुलत्थ, जगतार संघेरा, स्किब अली राजा, शमिंदर सिंह खिंडा, रणजोध सिंह हरदाना को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी गई है।
Heartfelt gratitude to the entire senior leadership of @AamAadmiParty for appointing me as the spokesperson and trusting my abilities. I assure to make a positive impact. pic.twitter.com/NbgkKWuO4Z
— MLA Jeevan Jyot Kaur. (@jeevanjyot20) August 24, 2024
Punjab Big News : प्रवक्ताओं की सूची मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंजूरी दे दी
प्रवक्ताओं की सूची को पंजाब के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक और पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष बुध राम ने मंजूरी दे दी है।