projecat panchhi : जज मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार ”प्रोजेक्ट पंछी” के सफल-संचालन को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

झारखंड/ देवघर

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार प्रोजेक्ट पंछी के सफल-संचालन को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराधों को काम करने के लिए जिले मैं projecat panchhi कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पुलिस विभाग  से specail juvenile protection unit (sjp) एवं child welfare police officers  (cwpo) को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाए-ा। इस प्रशिक्षण की कार्य योजना बनाने के लिए आज एक अनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे गैर सरकारी संस्थान जैसे चेतना विकास, कैलाश सत्यर्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन ,चाइल्ड लाइन, प्रेरणा भारती ,एक्शन ऐड के साथ चाइल्ड वेल्फेर कमिटी (cwc) के सदस्य एवं jjboard   के सदस्य उपस्थित रहे |  इस मीटिंग का आयोजन जिला बाल संरक्षण एकाई और डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी द्वारा किया गया।

इसके अलावे प्रशिक्षण में जिला प्रसाशन का सहयोग गैर सरकारी संस्थान जैसे चेतना विकास, कैलाश सत्यर्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन, चाइल्ड लाइन, प्रेरणा भारती ,एक्शन ऐड आदि द्वारा किया जाएगा । इस प्रशिक्षण में चाइल्ड वेल्फेर कमिटी (cwc ) एवं जिला बाल संरक्षण एकाई की यहां भूमिका होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here