PM Modi’s CG Visit: पीएम मोदी ने किया छत्तीसगढ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और रखी क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला

नई दिल्ली ।। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे देश का पावर हाउस है ।पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे लिए देश के विकास के पावर हाउस की तरह है। देश को भी आगे बढ़ने की ऊर्जा तभी मिलेगी, फ्रीजब उसके पावर हाउस अपनी पूरी ताकत से काम करेंगे। इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया है। पीएम ने आगे कहा कि आज छत्तीसगढ़ में केंद्र के द्वारा हर क्षेत्र में बड़ी योजनाएं पूरी की जा रही है, नई-नई परियोजनाओं की नीव रखी जा रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर कई रेल क्षेत्र की परियोजनाओं का उद्घाटन कर दिया है। छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला भी रख दी है। पीएम मोदी ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत मंच पर मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि आज घत्तीसगढ़ तेजी से बढ़ रहा है। यहां आज कई परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है।

सिकल सेल काउंसलिंग कार्ड पीएम ने बांटे

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में करीब 6 हजार 350 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन थोड़ी देर में करेंगे। पीएम मंच पर पहुंच चुके हैं। जहां पर बीजेपी नेताओं समेत डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने मंच पर कुछ लाभार्थियों को कार्ड भी बांटे। सिकल सेल एनीमिया बीमारी से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। सिकल सेल काउंसलिंग कार्ड लाभार्थियों को दे रहे हैं। सबसे पहले पुलेश्वरी पटेल को पीएम ने कार्ड प्रदान किया। इसके बाद हर्ष प्रधान को कार्ड प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here