नई दिल्ली:PM Modi at Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस (Russia)की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। पीएम मोदी के रूस के दौरे का आज (मंगलवार) दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने भारत में आतंकवाद के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले 40-50 साल से भारत आतंकवाद का सामना कर रहा है। उन्होंने सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा की।
पीएम मोदी ने कहा कि भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए शांति बहुत जरूरी है। रूसी(Russia) राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 2.5 दशकों से मेरा रूस के साथ-साथ आपके के साथ भी संबंध रहा है। करीब 10 साल में हम 17 बार मिल चुके हैं। पिछले 25 वर्षों में हमारी लगभग 22 द्विपक्षीय बैठकें हुई हैं। यह हमारे संबंधों की गहराई को दर्शाता है।
PM Modi at Russia:पुतिन बोले भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए शांति बहुत जरूरी
आज राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “महामहिम और मेरे दोस्त, मैं इस भव्य स्वागत और सम्मान के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं। भारत में चुनावों में हमें अभूतपूर्व जीत मिली। उसके बाद आपने जो शुभकामनाएं दीं, उसके लिए भी मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। मार्च में आपने भी शानदार प्रदर्शन किया था। चुनाव में जीत के लिए मैं एक बार फिर आपको शुभकामनाएं देता हूं।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “पिछले 40-50 साल से भारत आतंकवाद का सामना कर रहा है। आतंकवाद कितना भयानक होता है वह हम पिछले 40 वर्षों से सामना कर रहे हैं। जब मास्को में आतंकवादी घटनाएं हुईं, जब दागिस्तान में आतंकवादी घटनाएं हुईं, उसका दर्द कितना गहरा होगा इसकी मैं कल्पना कर सकता हूं। मैं सभी प्रकार के आतंकवाद की घोर निंदा करता हूं।
”पीएम मोदी ने आगे कहा कि चाहे युद्ध हो, संघर्ष हो, आतंकवादी हमले हों, जब जनहानि का नुकसान होता है तो मानवता में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति को दुख होता है। लेकिन जब मासूम बच्चों की हत्या होती है, जब हम मासूम बच्चों को मरते देखते हैं तो हृदय छलनी हो जाता है। वह दर्द बहुत भयानक होता है। इस पर मैंने आपसे विस्तृत चर्चा भी की। पीएम मोदी ने कहा कि भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए शांति बहुत जरूरी है।
Honoured to receive the The Order of Saint Andrew the Apostle. I thank the Russian Government for conferring the award.
This award is dedicated to my fellow 140 crore Indians. pic.twitter.com/hOHGDMSGC6
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 5 वर्ष पूरी दुनिया, पूरी मानव जाति के लिए बहुत चिंताजनक, चुनौतीपूर्ण थे। हमें कई समस्याओं से गुजरना पड़ा, पहले कोविड के कारण और बाद में विभिन्न हिस्सों में संघर्ष और तनाव के कालखंड ने मानव जाति के लिए कई समस्याएं पैदा कीं।
ऐसी स्थिति में भी, जब दुनिया खाद्य-ईंधन-खाद संकट से गुजर रही थी,भारत-रूस मित्रता और सहयोग के कारण मैंने अपने देश के किसानों को उर्वरक (फर्टलाइजर) का संकट नहीं होने दिया। हमारी दोस्ती ने इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “हम किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम चाहेंगे कि आने वाले दिनों में भी किसानों के हित में रूस के साथ हमारा सहयोग और आगे बढ़े।”
यह भी देखें: Rajya Sabha : पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा और नीट पेपर लीक मामले पर सदन में विपक्ष को दिया जवाब
राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, ” शांति बहाली के लिए भारत हर तरह से सहयोग करने को तैयार है, मैं आपको और विश्व समुदाय को आश्वस्त करता हूं कि भारत शांति के पक्ष में है। कल मेरे मित्र पुतिन को शांति के बारे में बात करते हुए सुनकर मुझे आशा मिलती है। मैं अपने मीडिया मित्रों से कहना चाहूंगा, संभव है।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले 2.5 दशकों से मेरा रूस के साथ-साथ आपके के साथ भी संबंध रहा है। करीब 10 साल में हम 17 बार मिल चुके हैं। पिछले 25 वर्षों में हमारी लगभग 22 द्विपक्षीय बैठकें हुई हैं। यह हमारे संबंधों की गहराई को दर्शाता है।
#WATCH | Russia: Prime Minister Narendra Modi visits ATOM pavilion at VDNKh Exhibition Centre in Moscow. Russian President Vladimir Putin is also with him. pic.twitter.com/X9WfzyU6E7
— ANI (@ANI) July 9, 2024
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के मास्को में अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद पीएम मोदी ने मॉस्को में वीडीएनकेएच प्रदर्शनी केंद्र में एटीओएम मंडप का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ रूस(Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मौजूद रहे। मंडप में पीएम मोदी ने भारतीय और रूसी छात्रों के एक समूह से भी बातचीत की। उन्होंने उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं को देखने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसका उपयोग भावी पीढ़ियों और ग्रह के लाभ के लिए किया जा सकता है।
पीएम मोदी सोमवार (8 जुलाई) को आधिकारिक यात्रा के लिए मास्को पहुंचे थे। कल मॉस्को में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। रूस की अपनी यात्रा के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रिया के लिए रवाना होंगे।