Team India’s new Head Coach Gautam Gambhir: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए गौतम गंभीर

Team India's new Head Coach Gautam Gambhir:
Team India's new Head Coach Gautam Gambhir:

नई दिल्ली:Team India’s new Head Coach Gautam Gambhir: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय पुरुष क्रिकेट के अगले मुख्य कोच (Coach) होंगे। गंभीर, राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के समापन पर समाप्त हो गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने मंगलवार को एक्स के माध्यम से यह घोषणा की।

यह भी पढ़ें: WC T20 Final INDvsSA : विराट की विराट पारी ,हार्दिक और सूर्या ,बुमराह ,अर्शदीप की हरफ़न मौला पारी से भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता

जय शाह ने कहा कि, मुझे अत्यंत खुशी हो रही है कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच(Coach) के रूप में गौतम गंभीर का स्वागत करता हूं। आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण, उनके विशाल अनुभव के साथ मिलकर, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है। बीसीसीआई उनकी इस नई यात्रा के लिए उसका पूरा समर्थन करता है।

अपने करियर के दौरान, गंभीर ने 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, गौतम दोनों टूर्नामेंट के फ़ाइनल में भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे थे।

New Coach Gautam Gambhir: गंभीर ने 2003 में किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

गंभीर ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। टेस्ट में उन्होंने पहला मैच 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में खेला था। वहीं, टी20 में गंभीर ने अपना पहला मैच 2007 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। उनके सामने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों के रहते खुद को टीम इंडिया में स्थापित करने की चुनौती थी।
2003 में उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की तो शुरुआत हुई, लेकिन टीम में नियमित तौर पर उन्होंने खुद को 2007 में टी20 विश्व कप के बाद स्थापित किया। 2007 में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए गंभीर ने कई अहम पारियां खेलीं। इनमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मैच विनिंग 54 गेंद में 75 रन की पारी शामिल है। इसकी बदौलत ही भारत ने 157 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 152 रन पर सिमट गई थी और टीम इंडिया पहले टी20 विश्व कप में चैंपियन बन गई थी।

New Coach Gautam Gambhir: 2011 में भारत को वनडे चैंपियन बनने में मदद की

गंभीर तीनों प्रारूप में भारत के नियमित खिलाड़ी बन गए। उनकी और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी सुपरहिट रही। हालांकि, भारतीय टीम और बैटिंग पोजिशन में बदलाव होते रहे। कभी गंभीर के साथ सहवाग तो कभी गंभीर के साथ सचिन या गांगुली ओपनिंग करने उतरे। सचिन-सहवाग या फिर सचिन-गांगुली के ओपनिंग करने पर गंभीर तीसरे नंबर पर भी बैटिंग के लिए उतरे। ऐसे में उनकी बैटिंग पोजिशन के साथ जरूर छेड़छाड़ हुई, लेकिन इससे गंभीर के फॉर्म पर कोई असर नहीं पड़ा। 2011 वनडे विश्व कप में टीम इंडिया सचिन-सहवाग के ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी। ऐसे में गंभीर को तीसरे नंबर पर खिलाया गया।

फाइनल तक सबकुछ सही रहा, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक वक्त 31 रन पर सचिन-सहवाग दोनों के विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में गंभीर संकटमोचक बनकर उभरे। उन्होंने पहले विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी निभाई। फिर धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए मैच जिताऊ 109 रन की साझेदारी की। गंभीर उस फाइनल में शतक से चूक गए थे। हालांकि, असल मायनों में टीम इंडिया की जीत की स्क्रिप्ट उन्होंने ही लिखी थी। गंभीर ने 122 गेंद में नौ चौके की मदद से 97 रन बनाए थे। भारत दूसरी बार विश्व चैंपियन बना।

गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 41.96 की औसत से 4154 रन, वनडे में 39.68 की औसत से 5238 रन और टी20 में 119.03 के स्ट्राइक रेट से 932 रन बनाए। टेस्ट में गंभीर के नाम नौ शतक और 22 अर्धशतक, वनडे में 11 शतक और 34 अर्धशतक, टी20 में सात अर्धशतक हैं। टेस्ट में गंभीर की सर्वश्रेष्ठ पारी 206 रन की, वनडे में 150 रन की और टी20 में 75 रन की है। आईपीएल में गंभीर ने 154 मैच खेले और 123.91 के स्ट्राइक रेट से 4218 रन बनाए। उनकी कप्तानी में भारत ने छह मैच खेले हैं और छह में जीत हासिल की है। गंभीर ने आईपीएल में 129 मैचों में कप्तानी की है और 71 मैच जीते हैं। उनकी कप्तानी में टीम 57 मैच हारी है। आईपीएल में गंभीर ने केकेआर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here