Paris 2024 Olympics : लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में मिली हार, अब खेलेंगे ब्रॉन्ज मेडल मैच, गोल्ड की रेस बाहर

Paris 2024 Olympics
Paris 2024 Olympics

पेरिस | Paris 2024 Olympics : भारत के लक्ष्य सेन को रविवार को पेरिस 2024 ओलंपिक में पुरुष एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में डेनिश सुपरस्टार विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। अब वह अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे।

लक्ष्य सेन शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में नज़र

Paris 2024 Olympics :भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पहले गेम में शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में नज़र आए और इस गेम में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर हावी रहे, लेकिन मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और विश्व नंबर 1 खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन ने कड़ी टक्कर दी और इस रोमांचक गेम को 22-20 से अपने नाम किया।

दूसरे गेम में लक्ष्य ने शुरुआत में बैक-टू-बैक छह प्वाइंट अपने नाम करते हुए एकतरफा लीड बना ली, लेकिन विक्टर एक्सेलसेन ने कोर्ट पर वापसी की और अपने अनुभव का बखूबी फायदा उठाते हुए 10-10 से बराबरी कर ली।

मुकाबला काफी रोमांचक रहा

Paris 2024 Olympics : पेरिस 2024 ओलंपिक बैडमिंटन में लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलसेन मुकाबला काफी रोमांचक रहा और अंत में लक्ष्य सेन को दूसरे गेम में 14-21 से हार मिली।

Paris 2024 Olympics : कांस्य पदक मैच मलेशिया से खेलेंगे

53 मिनट तक चले इस मुकाबले में लक्ष्य सेन को 20-22, 14-21 से हार मिली। अब वह अपना कांस्य पदक मैच मलेशिया के ली जी जिया से खेलेंगे, जो 5 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होगा।

Paris 2024 Olympics : आपको बता दें कि लक्ष्य ओलंपिक खेल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी थे।

अब तक सिर्फ दो भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी, पीवी सिंधु (रियो 2016 में रजत और टोक्यो 2020 में कांस्य) और साइना नेहवाल (लंदन 2012 में कांस्य) ने ओलंपिक में पदक जीते हैं।

Paris 2024 Olympics : हालांकि, लक्ष्य के लिए अच्छी बात यह है कि उन्होंने पेरिस 2024 में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के लिए दो बड़े नाम वाले प्रतिद्वंदियों को हराया था, जिनके खिलाफ उनका हेड-टू-हेड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं था।


यह भी देखें :  Paris 2024 Hockey : भारतीय पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में 52 साल बाद दी शिकस्त

Paris 2024 Olympics : उन्होंने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी, जो मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन भी हैं, उनको सीधे गेमों में हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया था और क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चाउ टीएन-चेन को हराया था।

इसके अलावा राउंड ऑफ 16 में लक्ष्य ने हमवतन एचएस प्रणॉय को शिकस्त दी थी, जो पुरुष एकल बैडमिंटन रैंकिंग में उनसे नौ स्थान ऊपर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here