पेरिस | Paris 2024 Big live : मनु भाकर ने रविवार को पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। वह ओलंपिक में शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
कुल मिलाकर, निशानेबाजी में यह भारत का पांचवां ओलंपिक पदक था। भारत ने एथेंस 2004 से लंदन 2012 तक लगातार तीन ओलंपिक में शूटिंग पदक जीते लेकिन अगले दो संस्करणों में उन्हें कोई पदक नहीं मिला था।
मनु भाकर ने आठ महिलाओं के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया
Paris 2024 Big live : 22 वर्षीय मनु भाकर ने आठ महिलाओं के फाइनल में 221.7 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। रिपब्लिक ऑफ कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 के नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और उसके बाद उनकी हमवतन येजी किम ने भाकर को पछाड़कर स्वर्ण पदक राउंड में प्रवेश किया और 241.3 के अंतिम स्कोर के साथ रजत पदक जीता।
मनु भाकर ने फाइनल में जोरदार शुरुआत की और पहली सीरीज में 50.4 का स्कोर बनाकर दूसरे स्थान पर रहीं। दूसरी सीरीज में वह कुछ 9.6 शॉट के साथ ओह ये जिन और येजी किम के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गईं।
दक्षिण कोरियाई निशानेबाज ने 0.1 अंक से पीछे छोड़
Paris 2024 Big live : भारतीय निशानेबाज ने तीसरी सीरीज के अंत में और एक बार फिर फाइनल के अंतिम स्टेज में येजी किम को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया, लेकिन दक्षिण कोरियाई निशानेबाज ने भाकर को 0.1 अंक से पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक राउंड में प्रवेश कर लिया।
Paris 2024 Big live : पिस्टल की खराबी के कारण उनके छह कीमती मिनट चले गए
टोक्यो 2020 में इसी इवेंट में, मनु भाकर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के करीब थीं, लेकिन पिस्टल की खराबी के कारण उनके छह कीमती मिनट चले गए और वह फाइनल में पहुंचने से सिर्फ दो अंक पीछे रह गईं।
Paris 2024 Big live : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एथेंस 2004 में पुरुषों के डबल ट्रैप में रजत पदक के साथ शूटिंग में भारत का पहला ओलंपिक पदक जीता था। अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में शूटिंग में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक जीता।
गगन नारंग (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल) और विजय कुमार (पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल) ने लंदन 2012 खेलों में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता।
Paris 2024 Big live : शनिवार को मनु भाकर क्वालीफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहने के बाद महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गईं। हंगरी की वेरोनिका मेजर, जो शनिवार को क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष पर रहीं, फाइनल में बाहर होने वाली पहली खिलाड़ी थीं।
Read More: Paris 2024 Olympic Hockey : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 से दर्ज की जीत
मनु भाकर सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा और शुक्रवार से शुरू होने वाली महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी प्रतिस्पर्धा करेंगी। वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं।
Paris 2024 Big live : रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
इससे पहले दिन में, रमिता जिंदल ने क्वालीफाइंग राउंड में पांचवें स्थान पर रहने के बाद महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
Paris 2024 Big live : पिछले साल एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली 20 वर्षीय भारतीय निशानेबाज ने क्वालीफाइंग राउंड में 631.5 का स्कोर करके पांचवां स्थान हासिल किया। 43 में से शीर्ष आठ निशानेबाजों ने सोमवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
Read More: मोदी सरकार 3.0 के पेश हुए प्रथम बजट में अमृतकाल विजन 2047 की स्पष्ट झलक
रिपब्लिक ऑफ कोरिया की ह्योजिन बान ने खेलों के रिकॉर्ड 634.5 के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया। एलावेनियल वलारिवान, जो 630.7 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहीं, उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन छठी सीरीज में 103.8 के कारण वह 0.6 अंकों के अंतर से क्वालिफिकेशन से चूक गईं।
🇮🇳 𝗙𝗶𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝘁𝗼 𝗴𝗹𝗼𝗿𝘆! Really great to see Manu Bhaker with her historic Bronze medal. 😁
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗮𝗴𝗲 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗮𝘁𝗵𝗹𝗲𝘁𝗲𝘀 𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗣𝗮𝗿𝗶𝘀 𝗢𝗹𝘆𝗺𝗽𝗶𝗰𝘀 𝟮𝟬𝟮𝟰!
📸 Pics… pic.twitter.com/XuWwCJO5b8
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 28, 2024
Read More: India Vs Sri Lanka : भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में 43 रनों से हराया, रियान पराग ने लिए 3 विकेट
Disclaimer : यह खबर ‘पेरिस ओलंपिक2024 /hi/news से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है। इस न्यूज़ में dainikhindmitra.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है | अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर dainikhindmitra.com न्यूज पोर्टल, इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है|
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार