पेरिस | Paris 2024 Olympic Hockey : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को पेरिस 2024 ओलंपिक में पूल B के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 की जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। यह मैच यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में खेला गया।
भारतीय टीम के लिए मनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किए
Paris 2024 Olympic Hockey : भारतीय टीम के लिए मनदीप सिंह (24वें मिनट), विवेक प्रसाद सागर (34वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (59वें मिनट) ने गोल किए। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए सैम लेन (8वें मिनट) और चाइल्ड साइमन (53वें मिनट) ने गोल किया।
Read More: मोदी सरकार 3.0 के पेश हुए प्रथम बजट में अमृतकाल विजन 2047 की स्पष्ट झलक
भारत ने अपना पहला मौका बनाया
Paris 2024 Olympic Hockey : हरमनप्रीत सिंह एंड कंपनी ने शानदार खेल के साथ पहले क्वार्टर की शुरुआत की और जल्द ही विश्व हॉकी रैंकिंग में सातवें स्थान पर मौजूद भारत ने अपना पहला मौका बनाया, लेकिन न्यूजीलैंड के गोलकीपर ने इसे रोक दिया।
इसके बाद रैंकिंग में 10वें स्थान की न्यूजीलैंड ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और 8वें मिनट में सैम लेन ने अपनी टीम का खाता खोलकर 1-0 की बढ़त बना ली।
🇮🇳 𝗟𝗮𝘀𝘁 𝗺𝗶𝗻𝘂𝘁𝗲 𝘁𝗵𝗿𝗶𝗹𝗹𝗲𝗿! A penalty stroke goal from Harmanpreet Singh in the 59th minute helps India secure victory against New Zealand in the dying embers of the game. A crucial victory tonight, but India will need to pick up their performance if they are to… pic.twitter.com/3IvV8yK5nU
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 27, 2024
Paris 2024 Olympic Hockey : न्यूजीलैंड के डिफेंस को तोड़ने में कामयाब
दूसरे क्वार्टर में स्कोर बराबर करने के इरादे से उतरी टोक्यो 2020 ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम की कोशिशें रंग लाई और टीम न्यूजीलैंड के डिफेंस को तोड़ने में कामयाब रही।
खेल के 24वें मिनट में भारत के लिए मनदीप सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया और इसी के साथ स्कोर 1-1 हो गया। पहले हाफ की समाप्ति पर दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही।
Paris 2024 Olympic Hockey : भारतीय टीम ने आक्रमक प्रदर्शन
मैच के तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने आक्रमक प्रदर्शन किया और 34वें मिनट में विवेक प्रसाद सागर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने स्कोर बराबर करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया।
Read More: Jammu-Kashmir : कुपवाड़ा में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो जवान घायल
Paris 2024 Olympic Hockey : मैच के अंतिम और आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। भारत को 47वें मिनट में गोल करने का मौका मिला, लेकिन सफलता नहीं मिली।
Paris 2024 Olympic Hockey : न्यूजीलैंड ने लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए
वहीं, न्यूजीलैंड ने लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और 53वें मिनट में चाइल्ड साइमन ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया। मैच के आखिरी समय में भारत ने मिडफील्डर हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी स्ट्रोक के ज़रिए गोल कर स्कोर 3-2 कर जीत दर्ज की।
भारत अपने अगले पेरिस 2024 ओलंपिक हॉकी मैच में सोमवार को रियो 2016 चैंपियन अर्जेंटीना से भिड़ेगा।
Read More: Jammu-Kashmir : कुपवाड़ा में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो जवान घायल
Disclaimer : यह खबर ‘पेरिस ओलंपिक2024 /hi/news से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है। इस न्यूज़ में dainikhindmitra.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है | अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर dainikhindmitra.com न्यूज पोर्टल, इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है|
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार