केंद्र सरकार के खिलाफ पटना में एकजुट हुए विपक्ष के नेता, ‘मिशन 2024’ का फूंकेंगे बिगुल

नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर खरगे और राहुल का स्वागत किया

pti
Opposition leaders mobilized against the central government in Patna, will blow the bugle of 'Mission 2024'

पटना/neeraj : 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी विरोधी मोर्चे के गठन की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रमुख विपक्षी दलों के नेता आज पटना में बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में विपक्षी दलों की इस बैठक में कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), डीएमके, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले), शिव सेना (उद्धव-बाला साहब ठाकरे), पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, आप, आरएलडी, और आल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता भाग ले रहे हैं। बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा और एनडीए के खिलाफ विपक्षी नेता एक परिवार की तरह एकजुट होकर लड़ेंगे।

नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर खरगे और राहुल का स्वागत किया

विपक्षी दलों की बैठक की अगुवाई कर रहे नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी का स्वागत किया। दोनों नेताओं को रिसीव करने के लिए नीतीश खुद पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे।

राहुल, लालू, तेजस्वी सीएम आवास पहुंचे

राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पहुंचे, थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक

हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई-राहुल गांधी

विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस देश में मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है।  हम एकसाथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं।

ममता, केजरीवाल सीएम आवास पहुंचे

ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, मल्लिकानर्जुन खरगे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे,  उद्धव ठाकरे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी पटना पहुंचे। थोड़ी देर में शुरू होगी विपक्षी नेताओं की बैठक।

बिहार जीत गए तो सारे भारत में जीत जाएंगे-खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में कहा- इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के  लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे। अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे।

अखिलेश यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे

विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के सुप्रीम अखिलेश यादव भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे।

अखिलेश यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे

विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के सुप्रीम अखिलेश यादव भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here