क्या झुकेगी की सरकार…कर्मचारियों के मांग के आगे..क्या मांग होगी पूरी ?

.कर्मचारियों
क्या झुकेगी की सरकार...कर्मचारियों के मांग के आगे..क्या मांग होगी पूरी

रायपुर,  l कर्मचारी हित में लड़ाई लड़ने वाले नेता अब सरकार के खिलाफ पूरी तरह से लामबंद हो चुके हैं l या यूं कहें कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए आर -पार की लड़ाई होगी l ज्ञात हो कि विगत वर्ष अपनी प्रमुख मांगों को मनवाने के लिए कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में सरकार को झुकाने के लिए काफी जोर आजमाइश की गई थी l लेकिन कहीं ना कहीं सरकार के आगे कर्मचारी नेता को झुकना पड़ा था l जिसके चलते आज भी कई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है l लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ऐसा कर्मचारी नेताओं का कहना है l

आश्वासन नहीं मांग पूरा

मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत की माने तो सरकार से आश्वासन नहीं मांग पूरा करवाएंगे जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा l जिसके चलते लगातार अन्य कर्मचारी संगठनों के साथ मंत्रालय में  मैराथन बैठक चल रही है l सभी को जिम्मेदारी दी जा रही है l

झुकेगी की सरकार

हड़ताल को सफल बनाने के लिए बेहतर रणनीति बनाई जा रही है l विधानसभा चुनाव अभी कुछ माह बाकी है l सरकार का मानसून सत्र भी नजदीक है हालांकि सरकार ने अभी मानसून सत्र के लिए कोई तारीख तय नहीं की है l लेकिन कर्मचारी नेताओं ने भी समय की नजाकत को देखते हुए बेहतर खेल खेला है l अब देखना यह होगा कि सरकार उनकी मांगों पर कितना ध्यान रखती है और कर्मचारी नेताओं की एकता कितनी दिखती है l कर्मचारी सूत्रों की मानें तो इस बार जो आंदोलन होगा उसमें सरकार जरूर झुकेगी और हमारी मांग पूरी होगी l

कर्मचारियों की मांग महंगाई भत्ता

कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान देय दिनांक से 9% क्या झुकेगी की सरकार…कर्मचारियों के मांग के आगे..क्या मांग होगी पूरी ?महंगाई भत्ता दिया जाए l 2016 से लंबित सातवे वेतन मान के गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए l पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सौंपी जाए l घोषणा पत्र अनुरूप चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान दिया जाए l उक्त मांगों को लेकर प्रदेश के पौने पांच लाख कर्मचारी, सवा लाख पेंशनर संयुक्त बैनर तले आंदोलन पर जायेंगे l

शासन प्रशासन में हड़कंप कर्मचारियों में खुशी

प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि फेडरेशन एवम महासंघ की संयुक्त बैठक आंदोलन की तैयारियों से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है वही कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है ,अधिकांश कर्मचारियों का यह मानना था कि कर्मचारियों में फूट डाल,सरकार मंहगाई भत्ता पदोन्नति ,क्रमोन्नति सहित घोषणा पत्र में किए गए वादों से कर्मचारियों को वंचित किए हुए है। तिवारी ने बताया कि दो दिनों के भीतर आंदोलन की तिथियों की घोषणा महासंघ एवम फेडरेशन संयुक्त रूप से करेंगे l

छत्तीसगढ़ कर्मचारी हुए एकजुट

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं कर्मचारी अधिकारी महासंघ, फ़ेडरेशन की ओर से संयोजक कमल वर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, बी पी शर्मा, राजेश चटर्जी, संजय सिंह, पंकज पांडेय, सत्येंद्र देवांगन, अनिल शुक्ला आदि सहित कई नेताओं अपना समर्थन दिया है l

क्या सफल होगा आंदोलन

भूपेश सरकार में इन 4 सालों में अपनी प्रमुख मांगों को लेकर कई  बार कर्मचारियों द्वारा आंदोलन किया गया l लेकिन कर्मचारियों को कई बार सरकार के दबाव में हड़ताल को वापस लेना पड़ा l सरकार के मिट्ठू की तरह एक ही जवाब दिया गया जनता के हित के मामले को देखते हुए हड़ताल समाप्त किया जा रहा है l मंत्रालय सचिवालय के कर्मचारियों में दबी जुबान यह भी चर्चा हो रही है क्या इस बार आंदोलन सफल होंगे l हमारी मांग पूरी होगी l ऐसी चर्चाओं के बीच कर्मचारी नेताओं के हौसले बुलंद है औऱ भूपेश सरकार को झुकाने के लिए मंत्रालय में रणनीति बन रही है l मंत्रालय के कर्मचारी  युवा नेता ने सभी मोतियों को एक माला में पिरोने का प्रयास किया है l बस डर है कहीं कोई शकुनी मामा अपना पासा भूपेश सरकार को न दे दे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here