ऑपरेशन व्हाइट बॉल’: अभिषक शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय साझेदारी, 6 विकेट से हारा पाकिस्तान

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को दूसरी बार हरा दिया है। लीग चरण में पाकिस्तान के खिलाफ सफलता पूर्वक ऑपरेशन व्हाइट बॉल चलाने के बाद सुपर-4 के मैच में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सुपर-4

0
13
operation white ball india beat pakistan
operation white ball india beat pakistan

दुबई, 21 सितंबर । operation white ball india beat pakistan : भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को दूसरी बार हरा दिया है। लीग चरण में पाकिस्तान के खिलाफ सफलता पूर्वक ऑपरेशन व्हाइट बॉल चलाने के बाद सुपर-4 के मैच में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सुपर-4 में भी हरा दिया। 172 रन के लक्ष्य को भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 हासिल कर लिया।

अभिषेक शर्मा और गिल ने शानदार और तेज शुरुआत

operation white ball india beat pakistan : भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और गिल ने शानदार और तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 105 रन जोड़े। गिल 28 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला। वह 3 गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए।

अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक

operation white ball india beat pakistan : अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। 39 गेंद पर 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 74 रन की पारी खेली। अभिषेक की पारी ने ही भारत की जीत को आसान बना दिया। सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 30 और हार्दिक 7 रन पर नाबाद रहे।

सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

operation white ball india beat pakistan : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी के रूप में साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने 2.3 ओवरों में 21 रन जुटाए। फखर 9 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए।

operation white ball india beat pakistan : फरहान ने 45 गेंदों में 58 रन जोड़े

यहां से साहिबजादा फरहान ने सईम अयूब के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जुटाए। सईम ने 17 गेंदों में 21 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। हुसैन तलत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 11 गेंदों में 10 रन बनाए, जबकि साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रन जोड़े। उनकी इस पारी में 3 छक्के और 5 चौके शामिल रहे।

operation white ball india beat pakistan : शिवम दुबे ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए

पाकिस्तान ने भी बल्लेबाज़ी में अच्छी शुरुआत की थी। पहले छह ओवर में पाकिस्तान ने एक विकेट के नुक़सान पर 55 रन बना लिए थे। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान तीन ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 34 रन दिए जो कि उनके T20I करियर में अब तक सबसे महंगा पावरप्ले था। इससे पहले उन्होंने अपने दूसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पावरप्ले में 31 रन दिए थे। भारत की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिले थे।

सूर्यकुमार ने कहा अपने तेज़ गेंदबाज़ का बचाव किया

हालांकि सूर्यकुमार ने कहा अपने तेज़ गेंदबाज़ का बचाव किया और कहा कि यह खेल का हिस्सा है। पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में स्कोरबोर्ड पर एक विकेट के नुक़सान पर 91 रन जोड़ लिए थे लेकिन अगले 10 ओवर में पाकिस्तान की टीम 80 रन ही जोड़ पाई। 11वें से 17वें ओवर के बीच पाकिस्तान केवल 38 रन ही बना पाया। जिसका श्रेय कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ शिवम दुबे को जाता है जिन्होंने सईम अयूब और साहिबज़ादा फ़रहान के रूप में पाकिस्तान को दोहरे झटके दिए।

भारत 174/4 (अभिषेक 74, गिल 47, रउफ़ 2-26) ने पाकिस्तान 171/5 (फ़रहान 58, दुबे 2-33) को छह विकेट से हराया


Read More:  साप्ताहिक राशिफल : 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक; जानें किसे मिलगा आय के नए स्रोत


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार