नई दिल्ली, 22 सितंबर । operation white ball abhishek pakistan now : एशिया कप में भारत का विजयी अभियान जारी है। रविवार को खेले गए सुपर-4 ग्रुप के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। इसमें सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अहम योगदान निभाया।
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बल्ले से जवाब
operation white ball abhishek pakistan now : उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की तरफ से मैदान पर उकसाने और ध्यान भटकाने की कोशिश को असफल करते हुए एक अर्धशतकीय पारी खेली और भारत की जीत की नींव रखी। हालांकि, अभिषेक शर्मा ने मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अपने बल्ले से जवाब दिया। उन्होंने 39 गेंदों में 74 रन बनाए। इस शानदार पारी में शर्मा ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट लगभग 190 रहा।
सब कुछ बहुत आसान
operation white ball abhishek pakistan now : मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान अभिषेक शर्मा ने कहा, “आज, सब कुछ बहुत आसान था।” उन्होंने कहा, “जिस तरह से वे बिना किसी कारण के हमारे सामने आ रहे थे, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसलिए मैं उनके पीछे गया। मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।”
operation white ball abhishek pakistan now : गेंदबाज अभिषेक शर्मा से उलझने लगा
बता दें कि मैच के बीच पाकिस्तान के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से उलझने की कोशिश कर रहे थे। हारिस रउफ की गेंद पर शुभमन ने चौका मारा था। इसी बीच पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज अभिषेक शर्मा से उलझने लगा, जो नॉन-स्ट्राइक पर खड़े थे। हालांकि, अंपायर ने इस विवाद को खत्म कराया और मैच आगे बढ़ा।
अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
operation white ball abhishek pakistan now : शानदार बल्लेबाजी के लिए इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एशिया कप के सुपर-4 ग्रुप में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए।
अभिषेक और गिल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई
operation white ball abhishek pakistan now : जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने मैच में सिर्फ 59 गेंदों पर 105 रनों की साझेदारी करके भारत को 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत दिलाई। भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर जीत हासिल की। (आईएएनएस)
Read More: साप्ताहिक राशिफल : 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक; जानें किसे मिलगा आय के नए स्रोत
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार