राजस्थान में दो गैंगस्टर सहित चार पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित

Rajasthan
One lakh rupees reward declared on four including two gangsters in Rajasthan

जयपुर, (भाषा) राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार आरोपी भूपेंद्र सारण व सुरेश ढाका की गिरफ्तारी के लिए एक-एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।.

राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसके साथी रितिक बॉक्सर द्वारा आमजन में दहशत फैलाने के उद्देश्य से आपराधिक घटनाएं कर व्यापारियों से फिरौती की मांग की जा रही थी।

बीते वर्ष राजस्थान के शेखावाटी इलाके के सीकर जिला मुख्यालय पर कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गैंगवार में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. राजू ठेहट की हत्या के बाद रोहित गोदारा ने उस वारदात की जिम्मेदारी ली थी. उसके बाद से रोहित गोदरा राजस्थान में बड़े-बड़े कारोबारियों को धमका कर रंगदारी वसूलने में जुट गया. पिछले दिनों जयपुर समेत अन्य इलाकों रोहित गोदारा के नाम से कई कारोबारियों को फोनकर धमकाया गया था. उसके बाद ये कारोबारी पुलिस के पास पहुंचे और उसके खिलाफ मामले दर्ज कराए.

राजस्थान में बढ़ती जा रही है रोहित गोदारा की दहशत

रोहित गोदारा की बढ़ती दहशत के बाद पुलिस महकमे ने उसे पूरी तरह से अपने रडार पर ले लिया है. इसी के तहत उस रोहित पर इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये की गई है. वहीं रितिक बॉक्सर भी राजस्थान पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. रितिक बॉक्सर ने हाल ही जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में स्थित जी क्लब पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. इस क्लब पर तीन दिन पहले 19 राउंड फायर किए गए थे. रितिक बॉक्सर भी पिछले कई महीनों से जुर्म की दुनिया में बेहद तेजी के साथ अपने पांव पसराता जा रहा है.

भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका पर भी एक-एक लाख का इनाम घोषित किया

राजस्थान पुलिस ने इन दोनों गैंगस्टर्स के साथ ही पेपर लीक माफियाओं भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका पर भी इनाम राशि बढ़ाकर एक-एक लाख रुपये कर दी है. भूपेन्द्र सारण और सुरेश ढाका दोनों पिछले दिनों राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा का सामान्य ज्ञान का पेपर लीक करने के मामले में फरार है. ये दोनों इस पेपर लीक गिरोह के मास्टर माइंड है. ये दोनों अभी तक फरार हैं. पिछले दिनों पेपर लीक माफियाओं की अधिगम कोचिंग सेंटर और उनके मकान पर गहलोत सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here