Anupam Kher : शिव शास्त्री बाल्बोआ’ एक खास फिल्म, 38 साल बाद मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला

Anupam
शिव शास्त्री बाल्बोआ’ एक खास फिल्म, 38 साल बाद मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला

मुंबई,(भाषा) अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ’ एक खास फिल्म है क्योंकि फिल्म जगत में तीन दशक बिताने के बाद इसमें उन्हें मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला है।.

अजयन वेणुगोपालन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी अमेरिका के एक छोटे से शहर में रहने वाले भारतीय की है। इसमें अभिनेत्री नीना गुप्ता भी नजर आएंगी। खेर ने कहा कि वह खुश हैं कि उन दोनों पर आखिरकार फिल्म का पूरा दारोमदार है।

उन्होंने कहा, ‘‘ नीना और मैं कई वर्षों से काम कर रहे हैं। अब हमें यह मौका मिला है। इससे पहले किसी भी फिल्म के पोस्टर पर मेरा छोटा सा चित्र होता था। 38 साल तक काम करने के बाद मैं अब मुख्य किरदार के तौर पर अपनी ‘हीरोइन’ के साथ पोस्टर पर नजर आऊंगा। यह एक बड़ी उपलब्धि है।’’

फिल्म ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ’ का ट्रेलर जारी करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।

नीना गुप्ता ने कहा, ‘‘ मुझे मेरी उम्र के अनुरूप अच्छे किरदार मिल रहे हैं। मैं केवल मां के किरदार नहीं निभा रही हूं। मैं एक फिल्म में मुख्य भूमिका में हूं। यह मेरे लिए एक बड़ी बात है।’’

फिल्म में शरीब हाशमी और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ’ 10 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here