Nomination process : रायपुर लोकसभा के लिए अधिसूचना जारी ,6 अभ्यर्थियों ने लिये नामांकन फ़ार्म, 14 ने अमानत राशि जमा की

Nomination process
Nomination process
रायपुर |Nomination process : रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन की अधिसूचना आज सुबह 11 बजे जारी की गई। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर डॉ गौरव सिंह द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी करते ही लोकसभा सदस्य निर्वाचन की नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है ।
Nomination process : पहले दिन ही क्षेत्र के 16 लोगों ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुँचकर नामांकन फॉर्म लिये। इनमें से 14 लोगों ने निर्धारित अमानत राशि भी कार्यालय में जमा करा दी है। आज नामांकन फॉर्म लेने वाले लोगों में पाँच निर्दलीय अभ्यर्थियों सहित राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधि शामिल है।
Nomination process :रायपुर लोकसभाक्षेत्र से निर्वाचन लड़ने आज निर्दलीय बोधन लाल फरीकार,  प्रवीण जैन,  रोहित कुमार पाटिल, दिनेश ध्रुव, राजेश ध्रुव ने नामांकन फॉर्म प्राप्त किए। इसी तरह राष्ट्रीय जन सभा पार्टी से लखमु राम टंडन, सुदर समाज पार्टी के पीला राम अनंत, भारतीय जनता पार्टी के  बृजमोहन अग्रवाल, कम्युनिस्ट पार्टी के विश्वजीत हार्राडे, घूम सेना के नीरज सैनी,
Nomination process : भारतीय शक्ति पार्टी के दयाशंकर निषाद, चेतन पार्टी निर्दलीय के मनोज वर्मा, शक्ति सेना भारत देश की श्रीमती सविता बंजारे, अखिल भारतीय जन सेवा पार्टी के रवि कुमार श्रीवास, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के तिलक सोनकर और राइट टू रिकॉल पार्टी के अनिल कुमार महोबिया ने नामांकन फॉर्म प्राप्त किए है। तिलक सोनकर और दिनेश ध्रुव को छोड़कर बाँकी 14 अभ्यर्थियों ने आज निर्धारित अमानत राशि भी जमा कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here