Neitherland : बड़ा डांस-म्यूजिक फेस्टिवल दो साल बाद हो रहा है, 2000 कलाकार हिस्सा लेंगे

नई दिल्ली

करीब 1.75 करोड़ की आबादी वाले नीदरलैंड्स में देश का सबसे बड़ा डांस-म्यूजिक फेस्टिवल शुरू हो गया है। यह राजधानी एम्सटर्डम में हो रहा है और 17 अक्टूबर तक चलेगा। फेस्टिवल के डायरेक्टर जॉन विलियम वैन डे और मेइंडर्ट केनिस ने बताया कि फेस्टिवल दो साल बाद हो रहा है। इसलिए लोगों में उत्साह है। फेस्टिवल में रविवार तक करीब 350 इवेंट होंगे। जिसमें 2000 से ज्यादा कलाकार हिस्सा लेंगे।

फेस्टिवल में करीब 5 लाख लोगों के पहुंचने उम्मीद है। केनिस बताते हैं कि कोरोना के मद्देनजर यह फेस्टिवल पिछले साल रद्द कर दिया गया था। कोरोना काल के बीच में यह देश का सबसे बड़ा इवेंट होगा। जिसमें हर दिन एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पहले दिन फेस्टिवल में 1.10 लाख लोग शामिल हुए। 1.16 करोड़ लोगों (66.5% आबादी) को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है नीदरलैंड्स में। 20 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिल चुके हैं यहां। गुरुवार को 3716 मरीज मिले। 12 मौतें हुईं। 1733 ठीक हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here