राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार, पुलिस को जारी किया नोटिस

Human
National Human Rights Commission issued notice to Bihar government, police

नयी दिल्ली, (वार्ता) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 16 अप्रैल को बिहार के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों मौत के मामले में संज्ञान लेते हुए बिहार सरकार और राज्य पुलिस को नोटिस जारी किया है।
आयोग ने मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर छह सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने जहरीली शराब त्रासदी पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रिपोर्ट में पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी की स्थिति, अस्पताल में भर्ती पीड़ितों का चिकित्सा उपचार और पीड़ित परिवारों को दी गई मुआवजे की स्थिति शामिल होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार दोषी अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में भी जानना चाहेगा।आयोग ने कहा कि अगर मीडिया रिपोर्ट सही है तो यह इस ओर इशरा करता है कि राज्य सरकार, प्रथम दृष्टया, अवैध/नकली शराब की बिक्री और खपत पर अप्रैल 2016 में लगाए गए प्रतिबंध की अपनी नीति के कार्यान्वयन में पर्याप्त रूप से ध्यान नहीं दे रही है। इसी कारण शराब त्रासदी की घटनाओं का बेरोकटोक जारी है जो कि एक गंभीर मुद्दा है, इससे कमजोर लोगों के जीवन के अधिकारों का हनन हो रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here