Myntra Fashion Event : मिंत्रा की सबसे बड़ी फैशन ईवेंट और साल में दो बार होने वाली ईओआरएस यानि एंड ऑफ रीज़न सेल

Raipur, 
मिंत्रा की सबसे बड़ी फैशन ईवेंट और साल में दो बार होने वाली ईओआरएस यानि एंड ऑफ रीज़न सेल का समय नज़दीक आ रहा है, और उसके साथ शुरू होने वाला है देश में लाखों फैशनप्रेमियों का फैशन का जुनून और खुशी। यह ईवेंट 11 जून से 16 जून के बीच आयोजित होगी और अपने पिछले संस्करणों के मुकाबले और ज्यादा बड़ी होगी। इस ईवेंट में 5000 से ज्यादा ब्रांड्स के 14 लाख से अधिक स्टाईल्स का सबसे बड़ा संग्रह आ रहा है। यह 6-दिवसीय ईवेंट देश में 50 लाख से ज्यादा ग्राहकों को फैशन, लाईफस्टाईल, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर और होम कैटेगरीज़ में अतुलनीय ऑफर प्रस्तुत करने वाली है। मांग में सामान्य व्यापार में 3 गुना से ज्यादा उछाल और ट्रैफ़िक में पिछले जुलाई संस्करण के मुकाबले 26 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है। मिंत्रा को 1 मिलियन से ज्यादा नए ग्राहकों की उम्मीद है, जिनमें 40 प्रतिशत से ज्यादा ट्रैफ़िक टियर 2 और टियर 3 शहरों से आएगा।
शॉपर्स को किस मामले में उत्साहित रहना चाहिए?
ब्रांड्स ने गर्मियों लिए जरूरी संग्रह, जनरेशन जैड के ट्रेंड्स, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर और सेलिब्रिटी के निर्देशन वाले ईओआरएस स्पेशल कलेक्शंस पर केंद्रित रहते हुए विशाल श्रृंखला तैयार की है। पहली बार के शॉपर्स को अपने प्रारंभिक विनिमय पर 500 रु. का कैशबैक, आकर्षक कूपन और पहले 4 ऑर्डर पर मुफ्त डिलीवरी का लाभ मिलेगा। भुगतान के मामले में बैंक आकर्षक ऑफर दे रहे हैं, जैसे आईसीआईसीआई एवं एक्सिस बैंक 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहे हैं, जबकि पेटीएम के यूज़र्स को वॉलेट एवं पोस्टपेड विनिमयों पर एश्योर्ड कैशबैक मिलेगा।
ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए मिंत्रा पर ईओआरएस से पहले 100 नए ब्रांड आए हैं और इसके स्टाईल के संग्रह में पिछले जुलाई संस्करण के मुकाबले 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे शॉपर्स को डी2सी ब्रांड्स सहित सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू ब्रांड्स का विस्तृत कैटालोग प्राप्त हुआ है।
शॉपर्स को यहां पर फैशन, लाईफस्टाईल, होम डेकोर, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर उत्पादों का विशाल संग्रह बहुत किफायती मूल्य में मिलेगा। इस संग्रह में एसपीए, प्यूमा,एचआरएक्स, बीबा, रोडस्टर, एचएंडएम, मैंगो, लिवाईस, फायरबोल्ट, ओनली, नाईक, मदरकेयर, मैक्स और फॉरएवर21 जैसे ब्रांड्स होंगे।
जनरेशन जैड शॉपर्स के लिए मिंत्रा के गो-टू-डेस्टिनेशन, स्टाईलकास्ट के लॉन्च के बाद इसकी प्रस्तुतियां 5 गुना से ज्यादा बढ़कर 35,000 से अधिक स्टाईल्स तक विस्तृत हो गई हैं, जो इस ईवेंट के दौरान शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगी।
यहां उपलब्ध कुछ मुख्य श्रेणियों में स्पोटर्सवियर में 2000 से ज्यादा ब्रांड्स अत्यधिक किफायती मूल्य में; ब्यूटी एवं पर्सनल केयर में 1100 ब्रांड्स के 53,000 से ज्यादा उत्पाद बेहतरीन  ऑफर्स के साथ उपलब्ध होंगे। इस श्रेणी में मैक, मेबेलीन, लैक्मे, बाथ एंड बॉडी वर्क्स, एनेस्टेसिया बेवरली हिल्स, और कामा आयुर्वेद जैसे ब्रांड्स मिलेंगे।
एक नई पहल में, मिंत्रा ब्यूटी एवं पर्सनल केयर में सैकड़ों सीमित हाई-वैल्यू ऑफर उपलब्ध करा रहा है, जिसमें बाय वन गेट वन एवं अनेक अतुलनीय प्रस्ताव हैं। अन्य श्रेणियों में मेन्स कैज़्युअल वियर, वीमेंस एथनिक, वीमेंस वेस्टर्न वियर, समर एसेंशल्स, वर्कवियर, एक्सेसरीज़, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर, किड्स एवं स्पोटर्सवियर शामिल हैं।
प्रि-बज़ की अवधि में मिंत्रा अपने एम-लाईव द्वारा उन शॉपर्स को शॉपिंग का अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा, जो इन्फ्लुएंसर्स की पसंद से प्रेरणा लेकर खुद के लिए स्टाईल का निर्माण करते हैं। मिंत्रा के सोशल कॉमर्स के प्रस्ताव, मिंत्रा स्टूडियो और एम-लाईव में 1000 इन्फ्लुएंसर्स शॉपिंग के लिए तैयार सामग्री के साथ 1000 सत्र लेंगे। इन सत्रों में से 75 प्रतिशत ब्रांड-लेड होंगे, जिनमें ब्रांड्स ईओआरएस ऑफर्स में क्रिएटर के कंटेंट के द्वारा अपना संग्रह प्रस्तुत करेंगे। एम-लाईव पर 30से ज्यादा ब्रांड-लेड सत्रों का आयोजन होगा, जिससे ब्रांड्स को अपने उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने का एक
सुनहरा अवसर मिलेगा।
मिंत्रा का अरली एक्सेस प्रोग्राम द्वारा मिंत्रा के निष्ठावानों के एलाईट समूह, ‘इनसाईडर्स’ को ईवेंट से पहले ही उसका प्रथम अनुभव मिलेगा, जिसके साथ उन्हें मुफ्त शिपिंग, 20 प्रतिशत तक के एक्सक्लुसिव ऑफर और गिफ्ट वाउचर मिलेंगे, जो वो सुपरक्वाईंस में रिडीम कर सकते हैं। मिंत्रा का इनसाईडर बेस ईओआरएस के पिछले जुलाई संस्करण के मुकाबले 60 प्रतिशत बढ़ चुका है और इस ईवेंट में बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।
अंतिम छोर तक डिलीवरी के लिए किराना स्टोर नेटवर्क का विस्तार
पूरे देश में मिंत्रा का 21,000 किराना स्टोर पार्टनर्स का नेटवर्क (मेंसा नेटवर्क) 19,000 से ज्यादा पिनकोड्स तक सेवाएं देकर 85 प्रतिशत डिलीवरी पहुंचाएगा। यह ईवेंट के दौरान अंतिम छोर तक डिलीवरी में आवश्यक सहयोग देगा। यह सांकेतिक मॉडल किराना पार्टनर्स को आजीविका का एक अतिरिक्त स्रोत देता है, जो ईओआरएस के दौरान बढ़ी हुई मांग के कारण बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। पीक के दौरान मिंत्रा का प्लेटफॉर्म प्रति मिनट 16,000 ऑर्डर संभालेगा और एक समय 11 लाख यूज़र्स को एक साथ सेवाएं देगा। ईओआरएस-16 ने वेयरहाउस, अंतिम छोर तक डिलीवरी और कॉन्टैक्ट सेंटर्स में 27,500 अप्रत्यक्ष मौसमी रोजगार के अवसरों का सृजन किया है, ताकि बढ़ी हुई मांग को पूरा किया जा सके।
ईओआरएस के बारे में मिंत्रा की सीईओ, नंदिता सिन्हा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में ईओआरएस देश में सबसे अधिक मांग वाले फैशन कार्यक्रमों में से एक बन गया है। पिछले हर संस्करण की तरह ही 16 वां संस्करण भी हर मोर्चे पर बड़ा होगा, चाहे वह ब्रांड हो, चयन हो या शैली, तथा सभी फैशन और सौंदर्य प्रेमियों के लिए इस 6दिवसीय कार्निवल को आनंददायक बनाएगा। यह आयोजन मिंत्रा के लिए किराना स्टोर साझेदारों, तावी कारीगरों, छोटे और मध्यम स्तर के ब्रांड्स और विक्रेताओं से लेकर सप्लाई चेन पार्टनर्स तक फैशन के इकोसिस्टम को बढ़ावा देने का एक अवसर है। हमारा निरंतर प्रयास उपभोक्ताओं की फैशन की अभिरुचि को उच्च स्तर पर ले जाने के साथ-साथ हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के भागीदारों को उज्जवल भविष्य देने में मदद करना है।’’
उपभोक्ता की संलग्नता व मार्केटिंग के अभियान
ईवेंट के विस्तार को ध्यान में रखते हुए मिंत्रा ने 250 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच के साथ एक मेगा-मार्केटिंग अभियान शुरू किया है, जिसके तहत 2 विज्ञापन फिल्मों के लिए फिल्मी सितारों ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और सिद्धांत चतुर्वेदी को शामिल किया गया है। इन फिल्मों में इस ईवेंट के लिए ग्राहकों का उत्साह व खुशी दिखाए गए हैं।
ईओआरएस से पहले मिंत्रा 1000 लाईव सत्रों की मेजबानी करके अपने सोशल कॉमर्स प्रस्तावों को भी बढ़ाएगा, जिनमें से लगभग 750 ब्रांड-लेड होंगे, और इनमें एस्टी लॉडर इंडिया, एचआरएक्स, प्यूमा, यूएसपीए, लिबास और लॉरियाल जैसे ब्रांड शामिल होंगे। मिंत्रा 2500 से अधिक लोकप्रिय फैशन और ब्यूटी क्रिएटर्स के साथ भी सहयोग कर रहा है ताकि यह भव्य फेस्टिवल सुर्खियों में बना रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here