MP Assembly Election 2023: मप्र के लिए कांग्रेस ने 106 पेज का वचन पत्र जारी किए….वचनपत्र में 101 ‘मुख्य गारंटियां’ दी गयी

वचन पत्र मध्य प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली और समृद्धि का संदेश है। किसानों को गेहूं का ₹2600 प्रति क्विंटल और धान का ₹2500 प्रति क्विंटल मूल्य देंगे । महिलाओं के लिए रूपए 25.00 लाख तक का ऋण 3 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराएंगे.युवाओं के लिए 2.00 लाख सरकारी पद भरेंगे. वचन पत्र में समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्प लिया गया है।

MP
MP Assembly Election 2023: Congress issued a 106-page promissory note for MP...101 'main guarantees' were given in the promissory note.

भोपाल, Aarva । MP Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए कांग्रेस भले प्रत्याशियों की पूरी सूची जारी न कर पाई हो. लेकिन, घोषणा पत्र (Congress Released Manifesto) पार्टी ने जरी कर दिया है. भोपाल में मीडिया से बात करते हुआ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath Made Promises) ने जनता के सामने अपना घोषणा पत्र रखा जो 106 पेज का है. इस घोषणा पत्र को पार्टी ने 2023 के चुनाव के लिए वचन पत्र नाम दिया है. इसमें कमलनाथ ने जनता से कई वादे किए हैं.कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी’ नया नारा दिया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का वचनपत्र जारी किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और वचनपत्र समिति के प्रमुख राजेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे। वचनपत्र में मुख्य रूप से 101 ‘मुख्य गारंटियां’ दी गयी हैं। वचनपत्र के जरिए किसानों और गरीबों के साथ ही महिलाओं और युवाओं को भी साधने की कोशिश की गयी है।

मध्यप्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा और मतगणना 03 दिसंबर को होने के साथ ही नयी सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।

वचन पत्र में क्या है  ?
कांग्रेस ने अपने इस घोषणा पत्र का नाम वचन पत्र दिया है. पार्टी के अनुसार, इसे 1 साल में तैयार किया गया है. इसमें 59 विषय, 225 मुख्य बिंदू और 1290 वचन शामिल हैं. घोषणा पत्र को 7 वर्गों के लिए बनाया गया है.

किसानों के लिए
1. किसानों को गेहूं का 2600/- और धान का 2500/- रूपए मूल्य देगी
2. 5 हार्सपॉवर निःशुल्क बिजली देने के साथ 10 हार्सपॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देंगे
3. किसान भाइयों को किसान फ्रेण्डली एप उपलब्ध कराएंगे
4. नंदिनी गोधन योजना प्रारंभ करेंगे। 2/- रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे
5. कांग्रेस ने जो 1000 गौशालाएं प्रारंभ की थी जिसे भाजपा ने बंद कर दिया है उन्हें पुनः प्रारंभ करेंगे
6. गो ग्रास अनुदान बढ़ाएंगे
7. सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर 5/- रूपये प्रति लीटर बोनस देंगे
8. मछुआरों कृषकों को मत्स्य का अधिकार देंगे
9. सहकारी संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देंगें
10. खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम देंगे एवं प्रशिक्षण देकर किट देंगे

सिंचाई एवं प्रदेश की नदियां
1. सिंचाई क्षमता बढ़ायेंगे एवं समितियों के चुनाव करायेंगे
2. ताप्ती, तमस एवं वेतबा नदी विकास प्राधिकरण गठित करेंगे. प्रदेश में लुप्त हो रही नदियों के संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे।
3. मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे
4.​नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन करेंगे एवं नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करेंगे

युवाओं के लिए
1. सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगे
2. 2.00 लाख सरकारी पद भरेंगे
3. प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित कर भरेंगे
4. प्रदेश के युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिले, इस हेतु आगे बढ़ेंगे
5. प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट देंगे
6. पिछले 18 वर्षों से लंवित भर्तियां – शिक्षकों, पुलिस, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, नर्स आदि की भरी जाएंगी
7.​युवा स्वाभिमान के अंतर्गत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000/- रूपए तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता 2 वर्ष के लिए देंगे
8.​भोपाल में प्रोफेशनल हब बनाएंगे
9. मध्यप्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू करेंगे
10. उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेंगे
11. छात्र संघ के नियमित चुनाव कराएंगे
12.​प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ-पद पाओ’, पदक लाओ-करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ-कार जीतो, पदक लाओ-छात्रवृत्ति पाओ योजना आरंभ करेंगे

महिलाओं के लिए
1. बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे, 1 लाख 1 हजार रूपए की सहायता देंगे
2. महिलाओं के स्टार्ट अप के लिए रूपए 25.00 लाख तक का ऋण 3 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराएंगे
3.​आवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास एवं आजीविका के लिए 5000 वर्गफुट का भूखण्ड देंगे
4.​महानगरीय बस सेवा में परिवहन हेतु निःशुल्क पास उपलब्ध कराएंगे
5.​आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए नियम बनाएंगे
6.​आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं के लिए मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों का नया कैडर बनाकर सेवा से जोड़ेंगे
7.​ बेटियों के लिए मेरी बिटिया रानी योजना प्रारंभ करेंगे, उनको 2 लाख 51 हजार की राशि उनके जन्म से विवाह संस्कार होने तक देंगे

स्वास्थ्य
1. स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनायेंगे. प्रदेश के नागरिकों के लिए वरदान स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ करेंगे, जिसमें परिवार सहित 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा शामिल रहेगा

जनसेवक, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी एवं पेंशनर्स
1. कर्मचारी एवं अधिकारियों का बीमा कराएंगे
2. कर्मचारियों की रूकी पदोन्नतियां प्रारंभ करेंगे
3. कर्मचारियों को चार चरण में समयमान वेतनमान देंगे
4. आउटसोर्स, संविदा, अंशकालीन, दैनिक वेतनभोगी एव मानदेय पर कार्यरत कर्मियों के साथ न्याय करेंगे। पहली कैबिनेट में इनके लिए प्रस्ताव लाएंगे
5. भूतपूर्व सैनिकों को सेवा में आरक्षण का लाभ देंगे

खनिज
1. रेत आवंटन की नई नीति बनाएंगे
2. रेत घोटाले की जांच करेंगे

श्रम
1. श्रमिकों के सम्मान में 1 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करेंगे
2. 65 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिकों को 1200/- रूपए प्रतिमाह सम्मान निधि देंगे
3. सभी श्रमिकों को लिए नया सवेरा योजना पुनः प्रारंभ करेंगे

स्वच्छ जल का अधिकार
1. स्वच्छ जल का अधिकार का कानून बनाएंगे
2. हर घर को पेयजल योजना उपलब्ध कराएंगे

विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी
1.​आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी का शोध केन्द्र स्थापित करेंगे।

सामाजिक न्याय
1.​सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़ाकर 1200 रूपए करेंगे
2.​बहुदिव्यांगजनों को 2000/-रूपए मासिक पेंशन देंगे
3.​गरीबों के लिए आटा, दाल, तेल और चीनी का देवभोग किट प्रदान करेंगे
4.​गरीबी रेखा का नया सर्वे कराएंगे

पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति
1.​समान अवसर आयोग गठित करेंगे
2.​बैकलॉग के पद भरेंगे
3.​जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्या को दूर करेंगे
4.​इन वर्गों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में कदम उठाएंगे
5.​छात्रवृत्ति का अधिकार अधिनियम बनाएंगे
6.​अनुसूचित जाति, जनजाति उपयोजना को अधिनियम का रूप देंगे

ग्रामीण विकास
1.​त्रिस्तरीय पंचायती राज मूल रूप से लागू करेंगे। सरपंचों को अधिकार देंगे
2.​नगरीय निकायों की तरह जिला एवं जनपद पंचायतों में एल्डरमेन नियुक्त करेंगे

आवास का अधिकार
1.​आवास का अधिकार का कानून बनाएंगे
2.​ग्रामीण आवास एवं शहरी आवास की राशि को समान करेंगे
3.​600 वर्गफुट तक के आवासी पट्टों का निःशुल्क पंजीयन करेंगे
4.​पुश्तैनी मकानों का मालिकाना हक देंगे
5.​आवासीय पट्टेधारियों की रजिस्ट्री निःशुल्क कराएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here