Market Trend: दिल्ली थोक बाजार में सरसों का तेल सस्ता; दालों में मिलाजुला रुख

Market Trend
Market Trend
नयी दिल्ली |Market Trend: विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक बाजार में सरसों तेल सस्ता हो गया जबकि दाल-दलहन में मिलाजुला रुख देखा गया वहीं अनाज और मीठे के बाजार में टिकाव रहा।
वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा सप्ताहांत पर 232 रिंगिट उबलकर 4199 रिंगिट प्रति टन हो गया। इसी तरह मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.95 सेंट की तेजी लेकर 46.20 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

Market Trend: दिल्ली थोक बाजार

तेल-तिलहन

  • सरसों तेल: विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद स्थानीय मांग कमजोर होने से 366 रुपये प्रति क्विंटल गिर गया।
  • अन्य तेल: मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। सप्ताहांत पर सरसों तेल 12014 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 19780 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 12088 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 10476 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 8500 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 10000 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

Market Trend: दाल-दलहन

  • मिलाजुला रुख: चना और दाल चना 150 रुपये प्रति क्विंटल गिरे, मूंग दाल 600 रुपये और उड़द दाल 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी। मसूर दाल और अरहर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह दाल-दलहन के बाजार में मिलाजुला रुख रहा।

इस दौरान चना 150 रुपये और दाल चना 150 रुपये प्रति क्विंटल उतर गई जबकि मूंग दाल 600 रुपये और उड़द दाल में 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। वहीं, मसूर दाल और अरहर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ। सप्ताहांत पर चना 5850-5950, दाल चना 6850-6950, मसूर काली 7300-7400, मूंग दाल 9900-10000, उड़द दाल 10400-10500, अरहर दाल 12500-12600 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम : 156 कन्याओं का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद

Market Trend: अनाज

  • टिकाव: गेहूं और चावल के भाव पिछले स्तर पर रहे।गेहूं और चावल के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे। इस दौरान (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2600-2700 रुपये और चावल 2800-2900 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
Market Trend: चीनी-गुड़
  • स्थिरता: चीनी और गुड़ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। साप्ताहांत पर चीनी एस 3590-3690, चीनी एम. 4050-4150, मिल डिलीवरी 3470-3570 और गुड़ 4500-4600 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
Market Trend: महत्वपूर्ण बातें
  • सरसों तेल में गिरावट, दाल-दलहन में मिलाजुला रुख, अनाज और मीठे में स्थिरता।
  • विदेशी बाजारों में तेजी का स्थानीय मांग पर कम प्रभाव।

यह भी पढ़ें: विक्रमोत्सव : अभिनेत्री हेमा मालिनी की भगवान शिव दुर्गा नाटिका की अद्भुत प्रस्तुति से महाशिवरात्रि का हुआ शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here