दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

Manish
Manish Sisodia arrested in Delhi Excise Policy case

नयी दिल्ली (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक  सिसोदिया को पूछताछ के दौरान कथित तौर पर सहयोग नहीं करने के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

इससे पहले दिन में श्री सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। वह सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले महात्मा गांधी (बापू) का आशीर्वाद लेने राजघाट पहुंचे थे। इस मौक् उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ मैं जेल जाऊं तो पछताना नहीं, गर्व करना। लाखों मनीष सिसोदिया पैदा होंगे, देखते हैं मोदी जी कितने लोगों को रोकते हैं।”

सीबीआई दफ्तर जाने से पहले श्री सिसोदिया ने ट्वीट किया “ आज फिर सीबीआई जा रहा हूं। जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद हमारे साथ है। कुछ महीने जेल में रहना पड़ेगा। ऐसे झूठे आरोपों के कारण जेल जाना छोटी बात है।”

अशोक, वार्ता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here