प्रयागराज में बनेगी देश की पहली डोम सिटी, महाकुंभ का मिलेगा हिल स्टेशन जैसा अनुभव

MahaKumbh 2025

प्रयागराज: MahaKumbh 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारियां: डोम सिटी का अनूठा आकर्षण। धर्मनगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए, पहली बार महाकुंभ में डोम सिटी की सौगात दी जा रही है। अरैल क्षेत्र में बन रही यह डोम सिटी पर्यटकों को हिल स्टेशन जैसा अनुभव प्रदान करेगी।

MahaKumbh 2025: 51 करोड़ की लागत से तैयार हो रही अत्याधुनिक डोम सिटी

पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी द्वारा 51 करोड़ रुपये की लागत से देश की पहली डोम सिटी तैयार की जा रही है। यह डोम सिटी सवा तीन हेक्टेयर में फैली है और इसमें 360 डिग्री पोली कार्बन शीट से बने 44 अत्याधुनिक डोम बनाए जा रहे हैं। ये डोम पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं। 15 से 18 फीट ऊंचाई पर स्थित यह डोम सिटी पर्यटकों को कुम्भ का अनूठा दृश्य प्रदान करेगी।

MahaKumbh 2025: कॉटेज और डोम में ठहरने की सुविधाएं: किराया 41,000 से 1.10 लाख तक

डोम सिटी में 176 आधुनिक कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं, जिनमें एसी, गीजर और सात्विक भोजन की व्यवस्था होगी।

  • डोम किराया: स्नान पर्व के दिन ₹1,10,000 प्रतिदिन, सामान्य दिन ₹81,000 प्रतिदिन।
  • कॉटेज किराया: स्नान पर्व के दिन ₹81,000 प्रतिदिन, सामान्य दिन ₹41,000 प्रतिदिन।

श्रद्धालु इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का आनंद ले सकते हैं। डोम और कॉटेज की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।


Read More:Big Drone Attack: रूस के कज़ान में यूक्रेन ने किया घातक ड्रोन हमला, 9/11 जैसी घटना का दावा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here