अयोध्या, 29 अगस्त। Lights in Ayodhya : अयोध्या, 29 अगस्त उत्तर प्रदेश सरकार हर साल अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन करती है और इस वर्ष भी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव आयोजित करेगी । इस दीपोत्सव से पहले पर्यटक राम की पैड़ी पर भव्य चौपाटी का लुफ्त उठाएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश आवास विभाग ने अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही 4.65 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दे दी है।
चौपाटी सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर बनने जा रही है
Lights in Ayodhya : एडीए के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि यह चौपाटी सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर बनने जा रही है। चौपाटी के निर्माण व विकास का कार्य अब तक 45 प्रतिशत पूरा हो गया है। आवास विभाग ने एडीए की इस परियोजना के लिए 4.65 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है।
देश व दुनिया से आने वाले सैलानियों के साथ स्थानीय लोग भी व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे
Lights in Ayodhya : उन्होंने बताया कि विकास प्राधिकरण सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी के एक सेक्शन को चौपाटी में परिवर्तित कर रहा है, जहां देश व दुनिया से आने वाले सैलानियों के साथ स्थानीय लोग भी स्वच्छता के साथ निर्मित विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे।
यह भी देखें: Tribal Museum : छत्तीसगढ़ के जनजातीय गौरव का प्रमुख केन्द्र बनेगा ट्रायबल म्युजियम
अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ
Lights in Ayodhya : उल्लेखनीय है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ है। श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ देने के लिए चौपाटी के तर्ज पर फूडिंग एरिया को विकसित करने की योजना बनायी गयी है। यहां छोटी-छोटी स्थायी व अस्थायी दुकानें बनायी जाएंगी।
Lights in Ayodhya : चौपाटी के लिए चिह्नित क्षेत्र का सौंदर्यीकरण तो किया ही जाएगा
इन दुकानों पर अयोध्या के लोकल व्यंजनों के साथ-साथ अन्य प्रकार के व्यंजन भी मिलेंगे। चौपाटी के लिए चिह्नित क्षेत्र का सौंदर्यीकरण तो किया ही जाएगा, साथ ही स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं का भी खास ख्याल रखा जाएगा, ताकि इधर-उधर गंदगी न फैल सकें। यहां 84 दुकानें व रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा यहां पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी।
Lights in Ayodhya : आधुनिक डिजाइन वाले ठेलों का संचालन भी किया जाएगा
अधिकारियों ने बताया कि राम की पैड़ी पर कुछ जगहें ऐसी भी होंगी, जहां सिर्फ चबूतरे बनाए जाएंगे, ताकि लोग यहां बैठकर शांति से कुछ वक्त बिता सकें। कुछ जगहों पर आधुनिक डिजाइन वाले ठेलों का संचालन भी किया जाएगा। यहां गंदगी को फैलने से रोकने के लिए जगह-जगह डस्टबिन रखवाया जाएगा।