LAC के पास चीन बना रहा कंक्रीट के स्थायी सैन्य शिविर

 नई दिल्ली
एक तरफ चीन भारत से विवाद को लेकर बात कर रहा है दूसरी तरफ वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन की एक और चाल का खुलासा हुआ है जिसमें पता चला है कि चीन एलएसी के बेहद ही करीब अपनी सेना के लिए स्थायी सैन्य शिविर बना रहा है। जानकारी के मुताबिक चीन नाकू-ला और पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास कंक्रीट के सैन्य शिविर बना रहा है। आशंका जताई जा रही है कि चीन एक बार फिर घुसपैठ की तैयारी कर रहा है जिसके बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं।
 
सरकार के वरिष्ठ सूत्रों ने एएनआई को बताया कि चीन उत्तरी सिक्किम क्षेत्र में नाकू ला क्षेत्र के दूसरी तरफ चीनी क्षेत्र के अंदर एलएसी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर सैन्य शिविर बना रहा है। यह जगह उस क्षेत्र से कुछ मिनटों की दूरी पर ही है जहां पर पिछले साल और इस साल जनवरी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव हुआ था।

सूत्रों ने कहा "चीनी स्थायी कंक्रीट के ढांचे का निर्माण कर रहे हैं जो जिसमें एलएसी के पास सैनिकों को तैनात किया जा सकेगा। साथ ही इस जगह पर सड़क पर बुनियादी ढांचा भी बहुत अच्छा है जो पीएलए को भारत से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले की अपेक्षा पहले से अधिक तेजी से पहुंचने में मदद करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here