Indian vs New Zealand 2 ODI Raipur :  जानें दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग 11… कैसी है रायपुर पिच का मिज़ाज…गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलगी मदद

Raipur
Know the possible playing 11

 

 

रायपुर | कुलदीप शुक्ला 

Indian vs New Zealand 2ODI Raipur :  भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज one day series का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम #Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, रायपुर में दोनों टीमों के बीच भिडंत होगी। इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा @RohitSharma के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड का कमान टॉम लैथम @TomLatham संभालेंगे।

कल भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम का रायपुर पहुंची जिसका रायपुर वाशी पूरे रास्ते में स्वागत किया। टीम शाम करीब 6 बजे स्पेशल चार्टर प्लेन से रायपुर पहुंची। होटल पहुंचते ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का स्वागत छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से किया गया। खिलाड़ियों ने भी छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को देर तक अपने कंधे पर सजाये रखा।

Read More : India vs New Zealand in Raipur : ठाकुर और मलिक दोनों टीम के लिये महत्वपूर्ण, कौन खेलेगा यह पूरी तरह पिच पर निर्भर

आइए जानते हैं कैसी है रायपुर की पिच रिपोर्ट Raipur Pitch Report

रायपुर स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को निराशा हाथ लग सकती है इसलिए बल्लेबाजों को यहां बड़ा स्कोर करने से रोकने के लिए उन्हें अपनी विविधताओं पर निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि गेंद पुरानी होते ही स्पिनरों को यहां से काफी मदद मिलने लगेगी। ऐसे में स्पिन के ओवर रायपुर में निर्णायक कारक साबित हो सकते हैं। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, इस जगह पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है इसलिए कोई भी टीम शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी लेना चाहेगा।

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने अभी तक किसी भी प्रारूप में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल की मेजबानी नहीं की है। हालांकि, इस जगह पर कई घरेलू टी-20 खेले गए हैं। इसके अलावा स्टेडियम ने कुल 6 आईपीएल खेलों की मेजबानी की है। इनमें से 4 खेलों में पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की, जबकि बचाव पक्ष ने 2 में जीत हासिल की।

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग 11 

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/उमरान मलिक , कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ।

न्यूजीलैंड टीम – टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन,डेवोन कॉनवे,  लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here