India vs New Zealand in Raipur : ठाकुर और मलिक दोनों टीम के लिये महत्वपूर्ण, कौन खेलेगा यह पूरी तरह पिच पर निर्भर

cricket
India will take on New Zealand in Raipur

 

 

रायपुर, (भाषा) India vs New Zealand in Raipur  : रायपुर में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत इस मुकाबले को लेकर भारतीय प्लेइंग इलेवन में पेंच फंसा हुआ है। गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने शुक्रवार को कहा कि शार्दुल ठाकुर को पहले वनडे में उमरान मलिक पर तरजीह देकर चुना गया क्योंकि वह भारतीय बल्लेबाजी में ‘गहराई’ लाते हैं लेकिन जम्मू कश्मीर का तेज गेंदबाज इस साल घरेलू धरती पर होने वाले वनडे विश्व कप की योजनाओं का हिस्सा बना रहेगा।

म्हाम्ब्रे ने कहा कि ठाकुर और मलिक दोनों ही अलग अलग तरीकों से टीम के लिये महत्वपूर्ण हैं। बॉलिंग कोच ने कहा, ‘‘ठाकुर को हमने बल्लेबाजी के कारण चुना। वह बल्लेबाजी में गहराई देते हैं। हम पिच देखेंगे और तभी इसके मुताबिक ही टीम कॉम्बिनेशन पर फैसला करेंगे। वह भारत के लिये अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।’’ 

मलिक के बारे में महाम्ब्रे ने कहा, ‘‘जिस तरह से वह आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें देखकर काफी खुशी होती है। रफ्तार भी मायने रखती है और इससे गेंदबाजी आक्रमण में एक अलग आयाम जुड़ता है। उन्हें खिलाने का फैसला पिच पर और टीम कॉम्बिनेश की जरूरत पर निर्भर करेगा।’’

वर्ल्ड कप में क्या होगी उमरान की भूमिका?

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अब बमुश्किल 10 महीने का वक्त बाकी है। यह इस मेगा इवेंट के लिए टीम को अंतिम रूप देने का वक्त है। इस सवाल पर म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘‘जहां तक वर्ल्ड कप की बात है तो उमरान पूरी तरह रणनीति में शामिल है। वह टीम के लिये काफी अहम हैं।’’

Read More : Indian and New Zealand cricket team : भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का रायपुर में जोरदार स्वागत

अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट उमरान मलिक को वर्ल्ड कप से जुड़ी अपनी रणनीति का अहम हिस्सा मानता है तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच प्रैक्टिस देने की भी जरूरत होगी। फौरी जरूरतों के लिए उन्हें डगआउट में बिठाना बाद में बड़े मंच पर नुकसान पहुंचा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here