‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

0
68
'Kanta Laga Girl' now
'Kanta Laga Girl' now

मुंबई; 28 जून । ‘Kanta Laga Girl’ now : मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (”Kaanta Laga Girl”) का दिल का दौरा पड़ने (cardiac arrest) के कारण रात 27 जून, 2025 को मुंबई में निधन हो गया। उनके पति व कुछ अन्य लोग उन्हें Bellevue Multispeciality Hospital लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । विक्की ललवानी की इंस्टाग्राम पोस्ट में भी शेफाली के निधन की जानकारी साझा की है।

पूरी इंडस्ट्री को स्तब्ध

‘Kanta Laga Girl’ now : परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट और चिकित्सक द्वारा जानकारी की पुष्टि की गई है । ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर ने उनके चाहने वालों को गहरा झटका दिया है। 42 वर्ष की उम्र में हुए उनके असामयिक निधन ने पूरी इंडस्ट्री को स्तब्ध कर दिया है।

बिग बॉस 13 में आईं नजर, निधन की खबर से फैंस हैरान

‘Kanta Laga Girl’ now : शेफाली ने अपनी लोकप्रियता का एक नया अध्याय तब जोड़ा जब वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में नजर आईं। अपने बेबाक अंदाज़, मजबूत व्यक्तित्व और जबरदस्त डांस मूव्स से उन्होंने शो में खास जगह बनाई। शो में उनकी उपस्थिति ने उन्हें एक नई पीढ़ी के दर्शकों के बीच भी खासा लोकप्रिय बना दिया था।

सोशल मीडिया पर भी काफ़ी सक्रिय रहती थीं

‘Kanta Laga Girl’ now : उनका डांस और स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा दर्शकों के बीच चर्चा में रहा, और वे सोशल मीडिया पर भी काफ़ी सक्रिय रहती थीं।फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इस दुखद क्षति को पचा नहीं पा रहे हैं। हर किसी की जुबान पर एक ही बात है इतनी जल्दी क्यों चली गईं शेफाली?

‘Kanta Laga Girl’ now : तबियत खराब होने पर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे पति पराग 

विक्की ललवानी की ही पोस्ट में इस बात का जिक्र है कि शेफाली को उनके पति और तीन अन्य लोग बेलेव्यू मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल लेकर गए। हॉस्पिटल के एक स्टॉफ ने इस खबर की पुष्टि की है कि शेफाली की मौत हॉस्पिटल आने से पहले ही हो चुकी थी।

इस हाॅस्पिटल के डॉ. लूला ने इस खबर का खंडन नहीं किया, इतना इतना कहा कि वह किसी भी मरीज के बारे में कोई विवरण नहीं बता सकता हैं। फिर उसी हॉस्पिटल के डॉ. सुशांत ने बताया और खबर की पुष्टि की है, उन्होंने कहा, ‘हम शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल भेज रहे हैं।’

‘Kanta Laga Girl’ now : 2002 में ‘कांटा लगा’ रीमिक्स सॉन्ग से रातोंरात स्टार बनी

वो साल 2002 में ‘कांटा लगा’ रीमिक्स सॉन्ग से रातोंरात स्टार बन गई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी सुपरहिट फिल्म में सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन साझा की। फिल्म में उनका किरदार भले छोटा था, लेकिन उनकी उपस्थिति दर्शकों को याद रही।

‘Kanta Laga Girl’ now : शेफाली की लोकप्रियता को एक नई ऊंचाई मिली जब वे ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनीं। इस शो में उन्होंने अपनी स्पष्टवादिता, आत्मविश्वास और दमदार खेल से लोगों का दिल जीता।

उनकी आकस्मिक मौत से मनोरंजन जगत शोक में डूबा हुआ है। फैंस सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं और यह विश्वास नहीं कर पा रहे कि ‘कांटा लगा गर्ल’ अब हमारे बीच नहीं रहीं।


Read More:  पंचतत्व में विलीन हुए पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, उनकी अंतिम यात्रा में विभिन्न प्रियजनों ने पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की


 

 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार