Kanpur Crime khabar : युवती ने की खुदकुशी बंद कमरे में मिला युवती का शव, बदबू आने पर मकान मालिक को हुई जानकारी

Kanpur Crime Khabar
Kanpur Crime Khabar

कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime khabar : गुजैनी में मंगलवार सुबह बंद कमरे में युवती का शव मिला। दो दिन से युवती कमरे के बाहर नहीं निकली तो मकान मालिक को शक हुआ। युवती के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे से बदबू भी आ रही था। उन्होंने पुलिस और फैमिली मेंबर्स को सूचना दी। गुजैनी पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

4 साल से किराए पर

Kanpur Crime khabar : कानपुर देहात मदनपुर बरौर निवासी किसान शिव सिंह सचान के परिवार में पत्नी मनोरमा सचान, 23 साल की बेटी आरुषी सचान , छोटा बेटा प्रियांशु सचान है। बड़ी बेटी एकता की शादी हो चुकी है। आरुषी रेवमोती में नौकरी करती है और पिछले चार साल से गुजैनी में सत्यनाराण शर्मा के मकान में एक कमरा किराए में लेकर रहती थी।


यह भी पढ़ें:  Pink Salt : आर्शिवाद ने लॉन्च किया हिमालयन पिंक साल्ट


 

Kanpur Crime khabar : रविवार को हुई थी फोन पर बात

Kanpur Crime khabar : फैमिली मेंबर्स ने बताया कि संडे की रात को आरुषी ने मां मनोरमा से फोन पर बात की थी। उस समय तक वह बिल्कुल ठीक थी, लेकिन उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, ये नहीं पता। करीब 15 मिनट तक आरुषी ने घर वालों से आखिरी बार बात की थी। इसके बाद उसने फोन पर कहा कि अब वह सोने जा रही है।

Kanpur Crime khabar : कारण स्पष्ट नही, पुलिस ने मोबाइल लिया कब्जे में

Kanpur Crime khabar : गुजैनी थानाध्यक्ष विनय तिवारी ने बताया-खुदकुशी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फैमिली मेंबर्स ने किसी पर कोई आरोप भी नहीं लगाया है। युवती का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। खुदकुशी का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here