Big Zodiac Month of May : मई माह में 4 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन, आइए विस्तार से जानते हैं पांचवें महीने मई का मासिक राशिफल

Big Zodiac Month of May
Big Zodiac Month of May

 राशिफल | Big Zodiac Month of May : मई 2024 ज्योतिष के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माह होने वाला है, क्योंकि इस दौरान 4 प्रमुख ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। इन ग्रहों की चाल का प्रभाव सभी 12 राशियों पर गहरा होगा।

ग्रहों की चाल और उनका प्रभाव

Big Zodiac Month of May : गुरु (बृहस्पति) 1 मई को 12 वर्षों के बाद वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। 6 मई को अस्त होने के बाद 15 जून को उदय होंगे। इस दौरान गुरु वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी रहेंगे। शिक्षा, करियर, विदेश यात्रा और धन लाभ के योग बनेंगे।

बुध: 10 मई को मेष राशि में प्रवेश करेंगे। बुध ग्रह मेष राशि के जातकों के लिए मन, वाणी और व्यवसाय में सफलता दिलाएंगे। सूर्य: 14 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य वृषभ राशि के जातकों के लिए मान-सम्मान, पदोन्नति और आर्थिक लाभ के अवसर प्रदान करेंगे।

शुक्र: 19 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र ग्रह वृषभ राशि के जातकों के लिए प्रेम जीवन, वैवाहिक सुख और भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेंगे।

Big Zodiac Month of May : इन 4 ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर इस प्रकार होगा

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए ये महीना काफी संतुलित रहने वाला है। 22 अप्रैल, 2023 से बृहस्पति के साथ सांतवे घर में राहु का थोड़ा असर है, मेहनत और लगन से सफलता मिलेगी। नई नौकरी या प्रमोशन का अवसर मिल सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। निवेश से लाभ मिल सकता है।Big Zodiac Month of May : मई माह में 4 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन, आइए विस्तार से जानते हैं पांचवें महीने मई का मासिक राशिफल

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों के लिए ये महीना मिला-जुला रहेगा ना ही अच्छा ना ही बुरा। चूंकि बृहस्पति सूर्य और राहु के साथ है।कठिन परिश्रम रंग लाएगा। पुरस्कार या प्रशंसा मिल सकती है। धन लाभ होगा। बजट बनाकर खर्च करें। वास्थ्य अच्छा रहेगा।  तनाव से बचें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों के लिए ये महीना काफी अच्छा जाने वाला है, इसका कारण होगा  राहु और बृहस्पति ग्यारहवें घर में हैं और शुक्र और बुध भी काफी अच्छी स्थिति में हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। निवेश के लिए अच्छा समय है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। हालांकि, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम करें। प्रेम जीवन में खुशियां रहेंगी। नए दोस्त बन सकते हैं।

कर्क राशि

इस महीने कर्क राशि वाले लोगों के लिए करियर, धन और स्वास्थ्य के लिहाज से मिला-जुला रहने वाला है। मून साइन के मुताबिक आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रह सकते हैं। बचत करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अस्वस्थ भोजन से बचें। प्रेम जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के साथ मतभेद हो सकते हैं। धैर्य रखें और सकारात्मक बने रहें।

सिंह राशि

Big Zodiac Month of May : इस राशि के जातकों के लिए ये महीना काफी अच्छा और अनुकूल रहने वाला है, क्योंकि बृहस्पति नौंवे घर में हैं और उसकी दृष्टि मून साइन पर रहेगी। सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। नए अवसर प्राप्त होंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। निवेश से लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। हालांकि, तनाव से बचें।  प्रेम जीवन में खुशियां रहेंगी। रिश्ते मजबूत होंगे।


यह भी पढ़ें: Best 12 zodiac : जानें 16 मई 2024, गुरुवार का 12 राशियों का राशिफल, किसे होगा अपार धन लाभ , किसकी चमकेंगी किस्मत

कन्या राशि 

ये महीना कन्या राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा क्योंकि जो नोडल ग्रह हैं यानि राहु दूसरे घर में होगा और केतु आंठवें घर में होगा। मून साइन के मुताबिक महीने के मध्य में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। पैसों के मामले में थोड़ी सावधानी बरतें। अनावश्यक खर्चों से बचें । स्वास्थ्य का ध्यान रखें। थकान और तनाव से बचें ।

Big Zodiac Month of May : मई माह में 4 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन, आइए विस्तार से जानते हैं पांचवें महीने मई का मासिक राशिफल

तुला राशि

नोडल ग्रह राहु पहले और केतु सांतवें घर में हैं, जिसके कारण इस राशि के जातकों को असुरक्षित महसूस हो सकता है। मून साइन के मुताबिक आपको कोई नया अवसर मिल सकता है। पैसों की स्थिति में सुधार होगा। आपको किसी से धन लाभ हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन में खुशियां रहेंगी।

वृश्चिक राशि

Big Zodiac Month of May : नोडल ग्रह राहु के छठे घर में होने से आपको दृढ़ संकल्प रखने में और सभी बाधाओं के खिलाफ सफल बनाने में सक्षम बना सकती है, राहु के प्रभाव से आपको करियर में मेहनत का फल मिलेगा। आपको पदोन्नति या वेतन वृद्धि मिल सकती है।  पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। थोड़ी थकान और चिंता हो सकती है।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए अध्यात्म, धन वृद्धि, करियर और उन्नति के लिए ये महीना बेहतर रहेगा, शनि के तीसरे घर में होने के कारण जातकों को धन के मामले में सहयोग मिलेगा  धैर्य रखें और मेहनत करते रहें। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन में खुशियां रहेंगी। धैर्य रखें और शांति से बात करे ।

मकर राशि

शनि के ग्रह दशा के कारण पैसों के आने की रफ्तार कम हो सकती है, इसी के साथ विस्तार ग्रह यानि बृहस्पति तीसरे घर के स्वामी के रुप में चौथे घर में मौजूद है जिसके प्रभाव से करियर में तरक्की के अच्छे अवसर मिलेंगे। पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अपने पार्टनर से खुलकर बात करें और धैर्य रखें।

कुंभ राशि

Big Zodiac Month of May : इस महीने कुंभ राशि वालों को धन, करियर, परिवार और सेहत के मामले में मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावना है। इसी के साथ कुंभ राशि वालों को करियर में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।  पैसों की स्थिति में सुधार होगा। आपको किसी से धन लाभ हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जीवन में कुछ मतभेद हो सकते हैं ।


यह भी पढ़ें: Best Astro : जानें 15 अप्रैल 2024 Epic किस राशि के जातक की चमकेंगी किस्मत किसे मिलेगा धन लाभ

मीन राशि

Big Zodiac Month of May : इस राशि के जातकों को राहु, केतु और शनि के कारण कुछ बातों पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है, मीन राशि के जातकों को स्वास्थ्य, धन, करियर और संबंधों के साथ-साथ यह महीना आपके करियर के लिए मिलाजुला रहेगा।पैसों के मामले में थोड़ी सावधानी बरतें । स्वास्थ्य का ध्यान रखें। थकान और तनाव से बचें। अपने पार्टनर से खुलकर बात करें । भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here