IPL 2022 LSG vs KKR :लखनऊ की कोलकाता पर 75 रनों से जीत, लखनऊ ने कोलकाता को 177 रन का लक्ष्य दिया

मुंबई,

IPL 2022: 53वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हरा दिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता की टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। केकेआर के आंद्रे रसेल की तूफानी पारी बेकार गई।

कोलकाता के 101 रन में रसेल का योगदान 45 रन का रहा। उन्होंने अपनी 19 गेंदों की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। आवेश खान ने 13वें ओवर में रसेल को पवेलियन भेजा। वहीं, 15वें ओवर में कोलकाता ने तीन विकेट गंवाए। होल्डर के इस ओवर की पहली दो गेंदों पर सुनील नरेन और टिम साउदी कैच आउट हुए। वहीं, तीसरी गेंद पर हर्षित राणा के रन आउट होते ही केकेआर की टीम मैच हार गई।

इस मैच में लखनऊ के दो गेंदबाजों ने विकेट मेडन फेंका। मोहसिन ने केकेआर की पारी का पहला ओवर विकेट मेडन डाला था। मोहसिन ने बिना कोई विकेट डाले बाबा इंद्रजीत को पवेलियन भेजा था। इसके बाद केकेआर की पारी का सातवां ओवर आवेश ने विकेट मेडन फेंका। इस ओवर में आवेश ने नीतीश को पवेलियन भेजा और कोई रन नहीं दिया।

लखनऊ की ओर से आवेश खान और जेसन होल्डर ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं, मोहसिन खान ने तीन ओवर में एक मेडन और छह रन देकर एक विकेट लिया। दुष्मंथा चमीरा और रवि बिश्नोई को भी एक-एक विकेट मिला।

इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में गुजरात को हटाकर शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हैं। लखनऊ की टीम ने सिर्फ तीन मैच गंवाए हैं। गुजरात के भी 11 मैचों में 16 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में लखनऊ गुजरात से काफी आगे हैं। लखनऊ का नेट रन रेट +0.703 है। वहीं, गुजरात का नेट रन रेट +0.120 है।

हार के साथ कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। टीम लगभग प्लेऑफ के रेस से बाहर हो चुकी है। केकेआर के 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक हैं।

लखनऊ ने कोलकाता को 177 रन का लक्ष्य दिया

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 177 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। इसमें 19वें ओवर में आए 30 रन शामिल हैं। तेज गेंदबाज शिवम मावी के इस ओवर में लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर ने मिलकर पांच छक्के लगाए। इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर मार्कस स्टोइनिस ने तीन छक्के लगाए। चौथी गेंद पर भी छक्का लगाने के चक्कर में वह श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे। स्टोइनिस ने 14 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर जेसन होल्डर ने दो छक्के लगाए। यह केकेआर के किसी गेंदबाज द्वारा आईपीएल में लुटाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले 2018 में कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ एक ओवर में 28 रन लुटाए थे। आखिरी पांच ओवर में लखनऊ ने 53 रन बनाए और तीन विकेट गंवा दिए। लखनऊ की ओर से क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली। वहीं, दीपक हुड्डा ने 41 रन बनाए। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here