IPL 2022: 26 मार्च से होगा IPL 2022 का आगाज,29 मई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आगाज 26 मार्च से मुंबई में होगा और 29 मई को फाइनल खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत में करीब 40 प्रतिशत भीड़ को अनुमति दी जाएगी। आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने गुरुवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद पीटीआई से ये बात कही। बृजेश पटेल ने कहा, “IPL 2022 शनिवार 26 मार्च से शुरू होगा।”

दो नई टीमों लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के रोस्टर में शामिल होने से 74 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम के साथ-साथ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान और पुणे के गहुंजे स्टेडियम में खेले जाएंगे।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार दर्शकों को अनुमति दी जाएगी और शुरुआत में, यह 40 प्रतिशत होगा। अगर कोविड ​​की स्थिति नियंत्रण में रहती है और मामलों में गिरावट आती है, तो 100 प्रतिशत दर्शकों को इजाजत दी जा सकती है।।” टूर्नामेंट के प्ले-ऑफ को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल की मेजबानी की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here