India vs New Zealand : भारत ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, सीरीज में कीवियों का 3-0 से सूपड़ा भी साफ कर दिया

ind vs nz
India vs New Zealand : भारत ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, सीरीज में कीवियों का 3-0 से सूपड़ा भी साफ कर दिया

 

Indore | India vs New Zealand :  टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 90 रनों से हरा दिया। इस जीत के दम पर भारत ने तीन मैच की इस सीरीज में कीवियों का 3-0 से सूपड़ा भी साफ कर दिया। इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 386 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी कीवी टीम 41.2 ओवर में 295 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारत ने तीसरी बार किया क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड की टीम पिछले 25 साल से वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है। इस दौरान उसने सात सीरीज खेले हैं और मौजूदा सीरीज में इसमें से तीसरी बार टीम इंडिया ने  उसका क्लीन स्वीप किया। इससे पहले, भारत ने 1988-89 में न्यूजीलैंड का 4-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत ने 2010 में दूसरी बार कीवियों का 5-0 से क्लीन स्वीप किया। वहीं 2023 में मंगलवार 24 जनवरी को खत्म हुए तीसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप किया .

Read More : SECL Kusmunda exceeded last year’s production : कुसमुंडा टीम ने पिछले साल का उत्पादन पार किया, सीएमडी खुद पहुँचे खदान, दी बधाई

घर में भारत की न्यूजीलैंड पर लगातार सातवीं सीरीज जीत

इंदौर में मिली इस बेहतरीन जीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को वनडे फॉर्मेट में अपने घर में न्यूजीलैंड पर लगातार सातवीं सीरीज जीत दिला दी। भारत ने वनडे सीरीज के लिए पहली बार न्यूजीलैंड की मेजबानी 1988-89 में की थी जिसे उसने 4-0 से जीता था। इसके बाद 1995-96 में 3-2, 1999 में भी 3-2, 2010 में 5-0, 2016 में 3-2 और 2017-18 में 2-1 से जीत मिली। इस सीरीज में भारत को 3-0 की शानदार जीत मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here