IND VS WI : भारत ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हरा कर सीरीज 3-0 से अपने नाम किया

नई दिल्ली,

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा तीसरा और आखिरी वन डे मैच भी टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। सीरीज के तीनों मैच जीतकर भारत ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए थे। भारत का आखिरी विकेट आखिरी गेंद पर गिरा। इस तरह से वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 266 रनों का टारगेट था, लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम 37.1 ओवर में 169 रन की बना सकी और आउट हो गई। इस तरह से टीम इंडिया ने 96 रनों से मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारतीय टीमें आज चार बदलाव किए गए, चुंकि सीरीज पर पहले ही बढ़त टीम ने बना ली थी, इसलिए कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया।

तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज को अपने नाम किया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में श्रेयस अय्यर के 80 और ऋषभ पंत के 56 रनों की पारी की मदद से 265 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में 169 रन बनाकर सिमट गई।

इस दौरान गेंदबाजी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि दीपक चाहर और कुलदीप यादव को भी दो-दो विकेट मिले .

वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में जेसन होल्डर ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा हेडन वाल्स और अल्जारी जोसेफ को भी दो-दो विकेट मिले जबकि ओडिएन स्मिथ और फेबियन एलन ने एक-एक विकेट लिए।

भारत के द्वारा दिए 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 169 रन के स्कोर ऑलआउट हो गई। इस तरह मुकाबले में भारत ने 96 रनों से जीत दर्ज करते हुए 3-0 से अपने नाम कर लिया।

वेस्टइंडीज के 9वें विकेट हुआ पतन, हेडन वाल्स 38 गेंद में 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन। भारत जीत से सिर्फ एक विकेट दूर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here