IND vs ENG Semifinal: भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रनों का लक्ष्य, पंड्या और कोहली ने खेली शानदार अर्द्धशतकीय पारी

नई दिल्ली,

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। इंग्लिश टीम को 169 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला है। टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। हार्दिक आखिरी गेंद पर हिटविकेट आउट हुए। उनके अलावा विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 68 रन बनाए।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने हैं भारत और इंग्लैंड की टीमें। इंग्लैंड ने पहली टॉस जीत कर फील्डिंग का फैसला लिया जिसके चलते भारत ने पहली बल्लेबाज़ी की।  दोनों टीम के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। भारत इस मैच को जीतकर फाइनल में पाकिस्तान के साथ अपनी जगह बनाना चाहेगा। भारत का वर्ल्ड कप में अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। टीम ने सुपर 12 में पांच में से चार मुकाबले अपने नाम किए थे।मलान और वुड के बिना उतरा इंग्लैंड और बिना किसी बदलाव के उतरी टीम इंडिया इंग्लैंड के डेविड मलान और मार्क वुड बाहर हैं। फिल सॉल्ट और क्रिस जॉर्डन टीम में शामिल किए गए हैं।

हार्दिक और कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारत के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद 27 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 14 रन बनाए। ऋषभ पंत छह और केएल राहुल पांच रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन एक भी गेंद खेले बगैर शून्य पर नाबाद रहे।  इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने चार ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिए। क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने एक-एक सफलता अपने नाम की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here