IND vs ENG: भारत सस्ते में सिमटे तो भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को झकझोरा, मैच में कराई वापसी

नई दिल्ली

पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 191 रन के मामूली स्कोर पर निपट गई.  शार्दुल ठाकुर और कोहली दोनो ने फिफ्टी लगाई.

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन मुकाबला बराबरी पर छूटा. भारत को पहली पारी में 191 रन पर समेटने के बाद मेजबान इंग्लैंड की टीम हालत भी खराब हो गई. उसने तीन विकेट पर 53 रन के साथ पहले दिन के खेल की समाप्ति की. इस दौरान फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रूट (Joe Root) का विकेट भी इंग्लैंड ने गंवा दिया. इंग्लैंड अभी 138 रन पीछे है और उसके हाथ में सात विकेट हैं. खेल समाप्त होने पर डेविड मलान 26 और क्रेग ऑवर्टन एक रन बनाकर नाबाद थे. इससे पहले भारतीय टीम 191 रन पर आउट हो गई. कप्तान विराट कोहली ने 96 गेंद में 50 रन बनाए जबकि शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर भारत को कम स्कोर पर सिमटने से बचाया. टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने चार और ऑली रॉबिनसन ने तीन विकेट लिए.

बुमराह ने दोनों इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों रॉरी बर्न्स (5) और हसीब हमीद (0) को पवेलियन भेजा जब स्कोर बोर्ड पर छह ही रन टंगे थे. बर्न्स बोल्ड हुए तो हमीद बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगा बैठे और ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. बुमराह ने पहले दिन छह ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए. उमेश यादव ने दूसरे स्पैल में शानदार ऑफ कटर पर फॉर्म में चल रहे जो रूट (21) को आउट किया. रूट ने पहले तीन टेस्ट में तीन शतक जमाए थे और वे भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द थे. इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली और भारतीय टीम उम्मीद करेंगे कि इंग्लैंड को दूसरे दिन कम से कम स्कोर तक पहुंचने दिया जाए.

ठाकुर ने उमेश के साथ जोड़े 63 रन

भारत ने सात विकेट 127 रन पर गंवा दिए थे लेकिन अपना चौथा टेस्ट खेल रहे गेंदबाजी हरफनमौला खिलाड़ी ठाकुर ने 36 गेंद में 57 रन बनाकर टीम को 200 के करीब पहुंचाया. उन्होंने उमेश के साथ आठवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े. भारतीय पारी 61.3 ओवर में खत्म हो गई और एक बार फिर नामी गिरामी बल्लेबाजों ने निराश किया. ठाकुर के अलावा कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया. कोहली 96 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए । नवंबर 2019 में आखिरी टेस्ट शतक लगाने वाले कोहली ने कुछ अच्छे कवर ड्राइव लगाए लेकिन रॉबिनसन की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो को आसान कैच दे बैठे

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फैल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम एक बार फिर सस्ते में निपट गई. वोक्स और रॉबिनसन के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर को छोड़कर कोई भी 20 रन भी नहीं बना पाया. चेतेश्वर पुजारा (4), अजिंक्य रहाणे (14), ऋषभ पंत (9) की खराब फॉर्म जारी रही. इस मैच में भारत ने रवींद्र जडेजा को नंबर पांच पर उतारा लेकिन वे भी 10 रन बनाने के बाद आउट हो गए. रोहित शर्मा (11) केएल राहुल (17) की सलामी जोड़ी ने भी निराश किया. सालभर बाद पहला टेस्ट खेल रहे वोक्स ने रोहित को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहली कामयाबी दिलाई. रॉबिनसन ने राहुल को निपटाया तो पुजारा फिर से जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here