ED Attaches Assets : IAS रानू साहू, देवेंद्र यादव, चंद्रदेव प्रसाद राय समेत अन्य की 51 करोड़ की संपत्ति अटैच

ED
ED attaches assets worth Rs 51 crore of IAS Ranu Sahu, Devendra Yadav, Chandradev Prasad Rai and others

रायपुर। ED Attaches Assets : ईडी ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव प्रसाद राय, आईएएस रानू साहू व कोल परिवहन उगाही कांड में फंसे सूर्यकांत तिवारी की 51.40 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति अटैच कर दी है। इसे मिलाकर कोल उगाही कांड में अब तक 221.5 करोड रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति अटैच की जा चुकी है। अटैच की गई संपत्तियों में भूमि, भवन, लग्जरी गाडिय़ां, बड़ी तादाद में नकद रकम व जेवरात शामिल है।

प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने आज अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि मनी लांड्रिंग मामले में 51.40 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के साथ ही अब तक इस मामले में करीब 221.5 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। इनमें से कुछ आरोपी जेल में बंद हैं और कुछ से ईडी की पूछताछ जारी है।

दूसरी ओर आज ईडी ने रायपुर के सदर बाजार और शैलेंद्र नगर में दबिश दी, कारोबारी रवि बजाज और ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह के यहां पहुंची थी टीम। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब हवाले की भी एंट्री हो गई है। ईडी की टीम ने नेहरू नगर भिलाई, राजधानी के शैलेन्द्र नगर और सदरबाजार में दबिश दी है। इसमें नेहरू नगर के ठिकाने पर तो ईडी सशस्त्र महिला जवानों को साथ लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here