HTET Admit Card 2022 : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी

चंडीगढ़ 

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के प्रवेश-पत्र जारी किया गया है। HTET का आयोजन दिनांक शनिवार, 03 दिसंबर और रविवार, 04 दिसंबर को किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने के पात्र अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र/ एडमिट कार्ड दिनांक 26 नवंबर 2022 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना और समझ लेना चाहिए क्योंकि परीक्षा के दौरान उन्हें इनकी पालना सुनिश्चित करनी होगी।

HTET कब होगी-कौनसी परीक्षा ?

  • हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के तहत लेवल-3 पीजीटी परीक्षा 03 दिसंबर, 2022 को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी।
  • दूसरे दिन लेवल-2 की टीजीटी परीक्षा 04 दिसंबर, 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। जबकि लेवल-1 पीआरटी के लिए भर्ती पात्रता परीक्षा 04 दिसंबर, 2022 को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी।

अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की प्रवेश-पत्र लेकर जाना अनिवार्य है।

हैं।

HTET Exam 2022 के लिए दिशा-निर्देश 

  • अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन के समय पंजीकृत करवाए गए फोटोयुक्त पहचान-पत्र जिसका वर्णन अभ्यर्थी के प्रवेश-पत्र पर भी है, को मूल रूप से परीक्षा केंद्र पर पहचान हेतु साथ लेकर जाना अनिवार्य है।
  • परीक्षार्थी परीक्षा आरंभ होने से 140 मिनट पहले यानी दो घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी और बायोमीट्रिक डाटा कैप्चरिंग और अन्य अनिवार्य औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें।
  • अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र बदलने या विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षा केंद्र में इन वस्तु को ले जाने अनुमति नहीं होगी – अंगूठी, बालिया, चेन, हार, लटकन, ब्रोच, किसी भी धातु की वस्तुएं जिनमें कैमरा, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पर्स, हैल्थ बैंड, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेटस, प्लास्टिक पाउच, कोरा या मुद्रित कागज, लिखित चिट इत्यादि लेकर नहीं जा सकते ।
  • महिला उम्मीदवारों को मंगलसूत्र, बिंदी व सिंदूर लगाने की अनुमति होगी। वहीं, धार्मिक प्रतीक चिह्नों को साथ रखने की अनुमति दी गई है।
  • अभ्यर्थी इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश-पत्र पर पंजीकरण के समय अपलोड किया गया रंगीन फोटो लगाकर व राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here