पीएम मोदी ने डीजी-आईजी सम्मेलन में पुलिसिंग, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

Hope Security In DG-IG Now Conference
Hope Security In DG-IG Now Conference

भुवनेश्वर, 30 नवंबर । Hope Security In DG-IG Now Conference : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में यहां शनिवार को देश के तमाम शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ 59वें डीजी-आईजी सम्मेलन के दूसरे दिन पुलिसिंग और राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

Hope Security In DG-IG Now Conference : प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, भुवनेश्वर में डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन में पहला दिन बहुत ही सफल रहा। पुलिसिंग और सुरक्षा पर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं। प्रधानमंत्री ने हमेशा डीजीपी सम्मेलन में गहरी रुचि दिखाई है। प्रधानमंत्री न केवल सभी योगदानों को ध्यान से सुनते हैं, बल्कि खुले और अनौपचारिक चर्चाओं का माहौल भी बनाते हैं, जिससे नए विचारों का उदय होता है। इस वर्ष, सम्मेलन में कुछ अनूठी विशेषताएं भी जोड़ी गई हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को तीन दिवसीय डीजीपी सम्मेलन में भाग लिया

Hope Security In DG-IG Now Conference : प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को तीन दिवसीय डीजीपी सम्मेलन में भाग लिया। गृह मंत्री अमित शाह ने 29 नवंबर को इसका उद्घाटन किया था। योग सत्र, व्यावसायिक सत्र, ब्रेक-आउट सत्र और विषयगत डाइनिंग टेबल से शुरू होने वाले पूरे दिन का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा रहा है।

बैठक में, सभी राज्यों के पुलिस बलों के प्रमुख और अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मौजूदा और उभरती राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए रोडमैप तैयार करने के उद्देश्य से विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श कर रही हैं। इन चुनौतियों में वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, नारकोटिक्स, साइबर अपराध और आर्थिक सुरक्षा शामिल हैं।

Hope Security In DG-IG Now Conference : पुलिसिंग में सर्वोत्तम प्रथाओं के कार्यान्वयन में प्रगति की भी समीक्षा

रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिनिधि अपने-अपने राज्यों में नए आपराधिक कानूनों और पहलों, और पुलिसिंग में सर्वोत्तम प्रथाओं के कार्यान्वयन में प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। इससे पहले गृह मंत्री ने शुक्रवार को कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत और वर्ष 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के सपने को साकार करने में सुरक्षा प्रतिष्ठान की भूमिका को रेखांकित किया।

Hope Security In DG-IG Now Conference : शहरी पुलिस व्यवस्था के रुझानों पर ध्यान केंद्रित करने पर भी जोर

गृह मंत्री ने पूर्वी सीमा पर उभरती सुरक्षा चुनौतियों, अप्रवास और शहरी पुलिस व्यवस्था के रुझानों पर ध्यान केंद्रित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने शून्य सहनशीलता नीति को लागू करने के लिए शून्य सहनशीलता रणनीति योजना और शून्य सहनशीलता कार्रवाई की दिशा में पहल करने का भी आह्वान किया।

गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अपने पुलिस बल को एक ऐसे तंत्र के रूप में तैयार कर रहा है जो नए युग की चुनौतियों के खिलाफ राष्ट्र की सुरक्षा और अपराध तथा आतंकवाद के मूल कारणों का समाधान करने में सक्षम हो।उन्होंने कहा कि डीजी-आईजी सम्मेलन, सहयोग के माध्यम से हर राज्य में पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जानकारी और अनुभव साझा करने मंच के रूप में कार्य करता है।

पीएम मोदी के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भुवनेश्वर-कटक कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर एस देव दत्ता सिंह ने बताया कि डीजी और आईजीपी कॉन्फ्रेंस-2024 के दौरान सभी राष्ट्रविरोधी तत्वों से किसी भी संभावित खतरे पर कड़ी निगरानी रखी गई है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए 70 से अधिक प्लाटून पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

Hope Security In DG-IG Now Conference : देश में डीजी/आईजी सम्मेलन आयोजित करने को प्रोत्साहित किया

प्रधानमंत्री ने 2014 से ही पूरे देश में डीजी/आईजी सम्मेलन आयोजित करने को प्रोत्साहित किया है। यह सम्मेलन गुवाहाटी (असम), कच्छ के रण (गुजरात), हैदराबाद (तेलंगाना), टेकनपुर (ग्वालियर, मध्य प्रदेश), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया, गुजरात), पुणे (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), नई दिल्ली और जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया जा चुका है। इसी परंपरा को जारी रखते हुए इस बार यह सम्मेलन भुवनेश्वर में आयोजित किया जा रहा है।

तालिका 1: सम्मेलन स्थानों का विवरण

क्रमांक स्थान राज्य पिछला आयोजन वर्ष
1 गुवाहाटी असम ज्ञात नहीं
2 कच्छ का रण गुजरात ज्ञात नहीं
3 हैदराबाद तेलंगाना ज्ञात नहीं
4 टेकनपुर (ग्वालियर) मध्य प्रदेश ज्ञात नहीं
5 स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया, गुजरात ज्ञात नहीं
6 पुणे महाराष्ट्र ज्ञात नहीं
7 लखनऊ उत्तर प्रदेश ज्ञात नहीं
8 नई दिल्ली दिल्ली ज्ञात नहीं
9 जयपुर राजस्थान ज्ञात नहीं
10 भुवनेश्वर ओडिशा 2024 आयोजन

 


यह भी पढ़ें:  सेल और जॉन कॉकरिल इंडिया ने इनोवेशन और हरित इस्पात प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here