अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का धमाकेदार बुकिंग; 52 साल का टुटा रिकार्ड

Hope Pushpa 2 Starts With A Big Bang
Hope Pushpa 2 Starts With A Big Bang

 मुंबई | Hope Pushpa 2 Starts With A Big Bang : साउथ स्टार्स अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का धमाके दारा एंट्री 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में होने वाली है। इससे पहले फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए है। इसका अंदाजा एडवांस बुकिंग में साफ देखा जा सकता है।

साउथ स्टार्स अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग में ही इसने 7.8 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

‘पुष्पा 2’ को लेकर लोगों में एक अलग ही लेवल का क्रेज

Hope Pushpa 2 Starts With A Big Bang : ‘पुष्पा 2’ को लेकर लोगों में एक अलग ही लेवल का क्रेज है, जो एडवांस बुकिंग में साफ नजर आ रहा है। हिंदी समेत अन्य भाषाओं में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एडवांस बुकिंग के पहले दिन कुछ ही घंटों में ‘पुष्पा 2’ के 55 हजार से अधिक टिकट बिक गए। अनुमान लगाया जा रहा है यह वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फर्स्ट (first) फिल्म हो सकती है।

रिलीज होने से पहले ही 52 साल का रिकार्ड तोड़कर इतिहास बना दिया

Hope Pushpa 2 Starts With A Big Bang : इस फिल्म को देखने के लिए लोग बेसब्र हो रहे हैं। ‘पुष्पा 2’ को लेकर काफी पहले से चर्चा था कि ये फिल्म कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी. लोगों की उम्मीदों पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ खरी उतरने लगी है। इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 52 साल का एक रिकार्ड तोड़कर इतिहास बना दिया है।

Hope Pushpa 2 Starts With A Big Bang : एडवांस बुकिंग आज से शुरू 

साउथ स्टार्स अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म को देखने के लिए लोग बेसब्र हो रहे हैं और इसका अंदाजा एडवांस बुकिंग में साफ देखा जा सकता है।अल्लू अर्जुन की फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर यानी आज से शुरू हो गई है।

Hope Pushpa 2 Starts With A Big Bang : पुष्पा 2: एक नया रिकॉर्ड!

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस से पहले ही धूम मचा दी है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जी हां, पुष्पा 2 मुंबई के मशहूर गेयटी-गैलेक्सी मल्टीप्लेक्स के सभी 6 स्क्रीनों पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म बन गई है। यह 52 साल पुराने इस मल्टीप्लेक्स के लिए भी एक बड़ी बात है, क्योंकि यहां पहली बार किसी एक फिल्म के लिए सभी 6 स्क्रीन्स को आवंटित किया गया है।

यहां पर इस फिल्म के रोजाना 18 शो होंगे. फिल्म ‘पुष्पा 2’ जिन 6 स्क्रीन पर रिलीज होगी उनमें गेयटी, गैलेक्सी, जेमिनी, गॉसिप, जेम और ग्लैमर शामिल हैं। यहां पर अब तक जो फिल्में रिलीज हुईं उन्हें दो या तीन थिएटरों में दिखाया गया है।साल 1972 में बने इस मल्टीप्लेक्स में 52 साल बाद सभी 6 थिएटरों में एक ही फिल्म दिखाई जाएगी।

Hope Pushpa 2 Starts With A Big Bang : पुष्पा 2 का क्रेज छाया हुआ है!

आपने बिल्कुल सही कहा है! पुष्पा 2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे सितारे हैं। श्रीलाला का आइटम नंबर भी फिल्म का एक बड़ा आकर्षण है।

पटना में ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च के बाद से तो जैसे फिल्म के दीवाने और बेताब हो गए हों। ट्रेलर ने दर्शकों को और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया है। एडवांस बुकिंग के खुलते ही टिकटों की बिक्री में तेजी से इजाफा हो रहा है, जो इस बात का प्रमाण है कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए कितने बेताब हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here