तेज बारिश से लहसुन की बर्बादी; किसानों को भारी नुकसान

Heavy Rains Big destroyed Garlic In A
Heavy Rains Big destroyed Garlic In A

मंदसौर | Heavy Rains Big destroyed Garlic In A : मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में अचानक बदले मौसम ने किसानों के लिए गंभीर संकट पैदा कर दिया है। मंदसौर की कृषि उपज मंडी में तेज बारिश के कारण किसानों की लहसुन की फसल भीग गई, जिससे उनका भारी नुकसान हुआ है। यह घटना प्रदेश की सबसे बड़ी मंडियों में से एक मंदसौर मंडी में हुई है, जहां देशभर से किसान अपनी फसलें बेचने आते हैं।

फसल खराब होने के कारण बड़ा नुकसान

Heavy Rains Big destroyed Garlic In A : बारिश के कारण मंडी में रखी गई लहसुन की फसल खराब हो गई, जिससे व्यापारियों ने उसे खरीदने से मना कर दिया। यह स्थिति किसानों के लिए दोहरी मार साबित हो रही है, क्योंकि पहले से ही बाजार में कीमतों में गिरावट और अब फसल खराब होने के कारण उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

मंडियों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

Heavy Rains Big destroyed Garlic In A : यह स्थिति किसानों के लिए अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। मंडियों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, जैसे छांव, बारिश से बचाव के लिए शेड, और सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था, किसानों को भारी नुकसान की ओर धकेल रही है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले और बाजार में मूल्य स्थिरता बनी रहे, ताकि उन्हें अपने नुकसान की भरपाई का अवसर मिले।

Heavy Rains Big destroyed Garlic In A : पांच साल बाद किसानों को इससे अच्छे दाम

मंडी में किसानों को माल बेचने के लिए कोई छांव या सुरक्षित स्थान नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपनी उपज खुले मैदान में ही खाली कर दी थी। जैसे ही तेज बारिश शुरू हुई, उनकी लहसुन की फसल भीग गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। इस समय लहसुन की कीमतें आसमान पर हैं, और करीब पांच साल बाद किसानों को इससे अच्छे दाम मिल रहे हैं, लेकिन इस नुकसान से उनका उत्साह टूट गया।


यह भी पढ़ें:  70 फ़ीट ऊंचे पुल से युवती ने लगाई छलांग; गोताखोरों की तत्परता से बची युवती की जान


Heavy Rains Big destroyed Garlic In A : व्यापारी खरीदने से पीछे हट गए

इस समय मंदसौर कृषि उपज मंडी में लहसुन के दाम 12,000 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 30,000 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं। दोपहर से पहले कई किसानों ने अच्छा दाम पाकर अपनी उपज बेच दी थी, लेकिन बारिश के बाद उनकी फसल भीग गई और व्यापारी उन्हें खरीदने से पीछे हट गए।

रतलाम जिले से आए किसान ने बताया कि उन्होंने सुबह अपनी लहसुन की उपज खाली करवाई थी और उम्मीद थी कि उन्हें अच्छे दाम मिलेंगे, लेकिन बारिश के बाद जब फसल गीली हो गई, तो व्यापारी 25,000 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत पर लहसुन खरीदने से इनकार कर गए।

Heavy Rains Big destroyed Garlic In A : किसान इस बात से नाराज

किसान इस बात से नाराज हैं कि मंडी में माल को सुरक्षित रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इसकी वजह से उनकी मेहनत पानी में बह गई. मंदी के प्रभारी ने बताया कि, ‘हम मौसम के बदलाव के बारे में किसानों को लगातार सूचित कर रहे थे, लेकिन फिर भी वे अपनी उपज खुले में रख रहे थे।

व्यापारियों ने बारिश के बाद गीली फसल लेने से इंकार कर दिया, जिससे किसानों में निराशा का माहौल है। वे लहसुन के अच्छे दामों के बावजूद, मंडी में खड़ी फसल को लेकर चिंतित हैं। अब इन किसानों के लिए अपने माल को सही दाम पर बेचना मुश्किल हो गया है।


यह भी पढ़ें:  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा


(यह खबर ‘भाषा इनुपट्स से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here