Harley-Davidson की सबसे नई बाइक Sportster S में क्या है खास, जानें कीमत और खासियतें

नई दिल्ली,

Harley-Davidson India (हार्ले डेविडसन इंडिया) ने हाल ही में अपनी नई Harley-Davidson Sportster S मोटरसाइकिल को इंडिया बाइक व्हीक 2021 (India Bike Week 2021) में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 15.5 लाख रुपये है। Sportster S दूसरी ऐसी बाइक है, जो नई Revolution Max 1250 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला Indian FTR से है। Harley की Hero MotoCorp की साथ साझेदारी के तहत यह भारत में दूसरी बाइक है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (TVS Jupiter 125 specifications) के बारे में बताने जा रहे हैं।

Harley-Davidson Sportster S: इंजन

हार्ले-डेविडसन स्पोर्ट्सटर एस में पावर के लिए 1,252 सीसी का V-Twin इंजन दिया गया है।

Harley-Davidson Sportster S: परफॉर्मेंस

हार्ले-डेविडसन Sportster S के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 121 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 127 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Harley-Davidson Sportster S: डायमेंशन

हार्ले-डेविडसन Sportster S के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2270 मिलीमीटर और ट्रेल 149 मिलीमीटर है।इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 90 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1520 मिलीमीटर है।

Harley-Davidson Sportster S: सस्पेंशन

इसके सस्पेंशन ड्यूटी की बात करें तो इसके फ्रंट में 43 मिलीमीटर का इनवर्टेड फॉर्क्स दिया है। वहीं, इसके रियर में piggyback मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

Harley-Davidson Sportster S: वजन

Sportster S का कर्ब वजन 221 किलोग्राम है।

Harley-Davidson Sportster S: फ्यूल क्षमता

हार्ले-डेविडसन Sportster S में 11.8 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।

Harley-Davidson Sportster S: फीचर्स

Harley-Davidson Sportster S देखने में काफी मस्क्यूलर लगती है। इसकी सोलो सीट Harley-Davidson की XR750 फ्लैट ट्रैकर से प्रेरित है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 4-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता बै। इसमें फुल LED लाइटिंग के साथ सिग्नेचर Daymaker LED हैडलैंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here