गुरु पूर्णिमा महोत्सव 3 जुलाई को धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया जावेगा

guru
गुरु पूर्णिमा महोत्सव 3 जुलाई को धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया जावेगा

बिहार । माँ कामाख्या सेवा संस्थान और देश-प्रदेश के समस्त शिष्यों के द्वारा प्रतिवर्ष महर्षि वेद व्यास के जन्मदिवस को “गुरु पूर्णिमा महोत्सव” के रूप में मनाया जाता है। प्रात: स्मरणीय धर्म के प्रणेता युगपुरुष धर्म रत्न विश्व विख्यात परम पूज्य गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी (गुरुजी) सद्गुरु शिष्यों को पूर्णिमा के चांद की तरह चमकाते हैं। भक्ति में इतनी शक्ति होती है कि शिष्य में भी सतगुरु का रूप दिखता है शिष्य सद्गुरु की चरण पादुका का प्रक्षालन कर चरणामृत ग्रहण करेंगे भक्ति से शक्ति आती है । युक्ति भक्ति और मुक्ति के साधक है । बिहार के डेहरी- ऑन-सोन में गुरु भक्त शिष्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों में व्यस्त है यह दिन शिष्य के लिए सर्वोच्च दिन होता है।

गुरु-शिष्य का महान पर्व “गुरु पूर्णिमा महोत्सव” इस वर्ष 3 जुलाई दिन सोमवार को प्रातः 6.30 बजे से 11 बजे तक गोविंद पैलेस मैरेज हॉल, नागा पथ (महाराणा गली) ,पाली रोड ,डेहरी- ऑन-सोन ,बिहार में हर्सोल्लास के साथ मनाया जायेगा। माँ कामाख्या सेवा संस्थान और देश-प्रदेश के समस्त शिष्यों के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। इस महापर्व में सभी शिष्य-शिष्यागण पहुँचकर गुरु दर्शन का लाभ ले वें ।

आप सभी शिष्य-शिष्याओं को गोविंद पैलेस मैरेज हॉल, नागा पथ (महाराणा गली) ,पाली रोड ,डेहरी- ऑन-सोन ,बिहार में गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शामिल होकर इस अनमोल क्षण का भागी बने .अपनी श्रद्धा सुमन अर्पण करने व गुरु दर्शन ,गुरुपूजन करने। प्रत्येक शिष्य के लिये यह कभी वापस न आनेवाला पल होता है जिसे भगवान शिव साक्षात देखते हैं। आप सभी अवश्य पधारें व डेहरी- ऑन-सोन ,बिहार की धरा में इसकी तैयारी हर्सोल्लास के साथ किया जा रहा है ।

कार्यक्रम की रूपरेखा

3 जुलाई को प्रातः 7 बजे से भजन-कीर्तन ततपश्चात 9 बजे प्रातः गुरुदर्शन, गुरुपूजन,आरती व विशेष कृपा शक्तिपात और 10 बजे अमृतवाणी द्वारा शिष्यों को संदेश ततपश्चात 11 बजे भोजन और कार्यक्रम की समाप्ति।

नोट :- गुरुपूर्णिमा से सम्बंधित समस्त कार्यक्रम गोविंद पैलेस मैरेज हॉल, नागा पथ (महाराणा गली) ,पाली रोड ,डेहरी- ऑन-सोन ,बिहार से संपन्न होगा।

किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु अथवा पता पूछने हेतु आप दिये हुए फोन नम्बर से सम्पर्क कर सकते हैं :-

1.+ 919122688731

2.+ 918083131012

3. +6205644747

4.+ 919999639262

5.+ 916203331920

6.+8789089257

7.+6200426763

इसे किल्क करे , google map –  https://goo.gl/maps/q3jUXKk2DZa1bn5G6

 – श्रीमती कल्पना शुक्ला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here