Gujarat : श्रीलंका के मानद कौंसल नियुक्त हुए राकेश रमनलाल शाह

Gujarat
Gujarat

नई दिल्ली | Gujarat : जीएसईसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राकेश रमनलाल शाह को श्रीलंका सरकार द्वारा अहमदाबाद में श्रीलंका के लिए मानद वाणिज्य दूत के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने सोमवार को उच्चायुक्त क्षेनुका सेनेविरत्ने से अपनी नियुक्ति का कमीशन प्राप्त किया. उनका कांसुलर एक्सेस गुजरात तक फैला हुआ है.

गुजरात के साथ श्रीलंका के संबंधों को मजबूत करना

Gujarat : इस पद के निर्माण का उद्देश्य व्यापार, निवेश और पर्यटन के अवसरों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए गुजरात के साथ श्रीलंका के संबंधों को मजबूत करना है. गुजरात भारत में अपने महत्वपूर्ण उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है, जिनमें बंदरगाह विकास, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, आईसीटी, रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र, कृषि-खाद्य उद्योग, स्टार्टअप, फार्मास्यूटिकल्स और कपड़ा शामिल हैं.


यह भी देखें: MP Big News : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ,केंद्रीय मंत्री ने देवी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, रुद्राक्ष के पौधे लगाए

Gujarat : नए मानद कौंसल को उनकी नियुक्ति

नए मानद कौंसल को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए उच्चायुक्त सेनेविरत्ने ने सभी संबंधित क्षेत्रों में गुजरात राज्य के साथ श्रीलंका की भागीदारी को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया.

Gujarat : श्रीलंका के मानद कौंसल नियुक्त हुए राकेश रमनलाल शाह

Gujarat : उनकी व्यावसायिक साख पर विचार करते हुए उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को पूरा करने में उच्चायोग की सहायता करने के लिए वह सबसे अच्छे विकल्प हैं. कौंसल शाह ने उनके साथ काम करने और उन्हें अपना समर्थन देने का वादा किया है.


यह भी देखें:  Prayagraj : महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत करेगी चमचमाती संगमनगरी

Gujarat : उन्होंने पर्यटन को बढ़ाने के लिए सहयोग के संभावित क्षेत्रों, विशेष रूप से कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा की. इंडो-श्रीलंका चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की पहचान गुजरात राज्य के साथ आर्थिक संबंधों को सुविधाजनक बनाने के लिए की गई थी.

Gujarat : गुजरात राज्य के लिए श्रीलंका सरकार द्वारा इस पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले व्यक्ति

मानद कौंसल राकेश रमनलाल शाह के साथ ऑटोमोबाइल, विमानन, स्टार्ट-अप, लग्जरी टूरिज्म, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के विकास और जलापूर्ति सहित कई क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी था. वह गुजरात राज्य के लिए श्रीलंका सरकार द्वारा इस पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले व्यक्ति हैं.


यह भी देखें: Special Article : महतारी वन्दन; रुपया हजार,खुशियां अपार

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here