GT vs SRH : गिल की तूफानी शतक, शमी और मोहित की घातक गेंदबाजी से प्लेऑफ में पहुंची गुजरात.. हैदराबाद को 34 रन से हराया.

gill
GT vs SRH: Gujarat reached the playoffs with Gill's stormy century, Shami and Mohit's deadly bowling.. Beat Hyderabad by 34 runs.

अहमदाबाद |  आईपीएल 2023 में सोमवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात के पास 13 मैच के बाद 18 अंक हैं। यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं, हार के साथ हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए हैं। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम नौ विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

गुजरात के लिए बल्ले के साथ शुभमन गिल ने 101 रन बनाए। वहीं, साई सुदर्शन ने 47 रन की पारी खेली। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए। मार्को यानसेन, फजलहक फारुकी और टी नटराजन को एक-एक विकेट मिला। हैदराबाद के लिए क्लासेन ने 64 और भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन बनाए। वहीं, गुजरात के लिए शमी और मोहित शर्मा ने चार-चार विकेट लिए।

गिल ने लगाया पहला आईपीएल शतक
सुदर्शन के आउट होने के बाद गुजरात ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए। 28 रन के अंतराल में गुजरात ने हार्दिक (8), मिलर (7), राहुल तेवतिया (3) के भी विकेट खो दिए। इसके बाद गिल ने 19वें ओवर में 56 गेंदों में आईपीएल का अपना पहला शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। शतक पूरा करते ही वह 58 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हो गए। गुजरात ने अंतिम छह ओवर में सिर्फ 41 रन बनाए और आठ विकेट खोए। गुजरात के लिए गिल और सुदर्शन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। इस टीम के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।

हैदराबाद की खराब शुरूआत
189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत भी बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में अनमोलप्रीत सिंह पांच रन बनाकर शमी का शिकार बने। अगेल ही ओवर में यश दयाल ने अभिषेक शर्मा को साहा के हाथों कैच कराया। इसके बाद शमी ने राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम को आउट कर हैदराबाद का स्कोर 29/4 कर दिया। पावरप्ले में हैदराबाद की टीम 45 रन ही बना पाई।
इसके बाद सनवीर सिंह मोहित शर्मा का शिकार बने। अब्दुल समद भी एक चौका लगाकर मोहित की गेंद पर आउट हो गए। 49 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद की हार तय हो गई थी। हालांकि, हेनरिच क्लासेन ने एक छोर संभाल रखा था, लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज खत्म हो चुके थे। समद के बाद मार्को यानसेन भी तीन रन बनाकर आउट हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here