Gorela Pendra Marwahi : आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय बालक की मौत

lightning
Gorela Pendra Marwahi: 15 year old boy died due to lightning

गौरेला पेंड्रा मरवाही | Gorela Pendra Marwahi :  मरवाही जिले के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को बारिश के साथ बिजली गिरने से ग्राम पंचायत भर्रीडाँड़ विकास खण्ड के केवट मोहल्ला के 15 वर्षीय शुभम केवट की मौत हो गई है । इस घटना से गाँव का माहौल हुआ गमगीन हो गया शुभम केवट स्वर्गीय प्रेमचंद केवट के पुत्र थे ।

जानकारी के अनुसार इस दिन शुभम के छोटे भाई शाहिल केवट का जन्म दिन था। शुभम अपने बड़े पिताजी चन्द्रिका केवट को बुलाने के लिए जा रहा था। जैसे ही घर से निकला उसी समय बारिश के साथ बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई । शुभम अपने बुजुर्ग दादाजी और माँ के साथ रहता था। शुभम नौमी क्लास भर्री डाँड़ में ही पढ़ता था और अपने दादाजी के साथ खेती करने में हाथ बटाता था। जो कि आज से बूढ़े दादाजी का सहारा छिन गया ।

ASI  नवीन मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार कल रात 8 बजे के आसपास कल बारिश के साथ बिजली गिरने से  लाइट बन्द होने से मोमबत्ती लेने जा रहा था ।  उसी दौरान शुभम बिजली की चपेट में आ गया जिसे आपातकालीन सेवा 108 से मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही लाया गया । जिसे डाक्टरीय परिकक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया । जिसका पंचनामा कर पीएम किया गया और उसके पश्चात शव को परिजनों को शौप दिया गया ।

मरवाही एस डी एम आन्नद तिवारी जी का कहना है जो छती हो गया उसकी पूर्ती तो नहीं की जा सकती है लेकिन शासन के तरफ से चार लाख रुपये इनका बनता है हम लोग पूरी तरह से सक्रिय हैं ।  पटवारी को आज ही बोल दिया गया है नक्सा तैयार कर के लाओ छती पूर्ति दी जायेगी ।

मरवाही विधायक केकेध्रुव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को दुःख वक्त किया और पांच हजार रुपये दिए।

जनपद उपाध्यक्ष अजय राय का कहना है की घटना बहुत दुखद है । पीड़ित परिवार को शिक्षा विभाग से भी एक लाख रुपये दिया जायेगा । इसकी पूरी प्रक्रिया तैयार की जा रही हैं ।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।

बैतूल जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ बिजली गिरने से दो लोगों और कई मवेशियों की मौत हो गयी थी । पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here