Gold Price Today: सोना आज महंगा होने के बावजूद 28203 रुपये में मिल रहा है 10 ग्राम

नई दिल्ली,

आज भी 24 कैरेट शुद्ध सोने और चांदी हाजिर के रेट में इजाफा हुआ है। जैसे-जैसे शादियों का सीजन नजदीक आ रहा है, सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की चमक बढ़ती ही जा रही है। हालांकि, अभी 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8044 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।  चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 14180 रुपये प्रति किलो सस्ती है।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी मकर संक्राति के दिन सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव गुरुवार के बंद रेट के मुकाबले 179 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 48210 रुपये पर खुला। वहीं, आज 22 कैरेट सोने का भाव  43571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला l

जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36158 रुपये है। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव चढ़कर 28203 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी आज महज 75 रुपये प्रति किलो चढ़कर 61828 के रेट से खुली। इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। बता दें 14 कैरेट के सोने में 58.1 फीसद शुद्ध सोना और बाकी दूसरी धातुओं का मिश्रण होता है। इसका भारत में ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है।

14 से 24 कैरेट सोने का आज का भाव

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here