EV : टू-व्हीलर की खरीद पर स्टूडेंट्स को ये राज्य दे रहा है 12,000 रुपये तक की सब्सिडी

नई दिल्ली.

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV’s) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर दोपहिया सेग्मेंट में लोग ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। वहीं केंद्र से लेकर देश की राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए नए स्कीम और प्लांस को लॉन्च कर रही हैं। ऐसी ही एक योजना गुजरात सरकार द्वारा भी संचालित की जाती है, जिसके तहत छात्रों को इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक खरीदने पर पूरे 12,000 रुपये तक की सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। हालांकि इस योजना के लिए ये जरूरी है कि जिस कंपनी का वाहन छात्र खरीदना चाहते हैं वो ब्रांड इस स्कीम का हिस्सा जरूर हो।

हाल ही में देश की प्रमुख दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपी क्रेयॉन मोटर्स भी इस योजना का हिस्सा बनी है। कंपनी का कहना है कि, चूंकि हम लंबे समय में भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री कर रहे हैं, इसलिए हमने सरकार की गेडा योजना के साथ जुड़ना उचित समझा। GEDA ई-वाहन सब्सिडी योजना एक स्वागत योग्य पहल है, जिसका मुख्य लक्ष्य अधिक लोगों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करके कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है।

गुजरात एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (GEDA) द्वारा संचालित इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। योजना के अनुसार कक्षा 9 से लेकर कॉलेज जाने वाले छात्र ही इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे। इसके लिए छात्रों को पहले भुगतना कर के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना होगा, इसके बाद ही उन्हें सरकार द्वारा तय की गई सब्सिडी यानी 12,000 रुपये तक की राशि को वापस किया जाएगा। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगना स्वाभाविक है।

यह कम उम्र से ही इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की ओर उपभोक्ताओं की मानसिकता को बदलने के के इरादे से किया जा रहा है। सरकार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए छात्रों या उनके परिजनों को प्रोत्साहन दे रही है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की खरीद पर छात्रों को 12,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी पर 48,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है, इससे रोजगार का भी लाभ होगा।

हालांकि छात्र केवल उन्हीं इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खरीद पर इस सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं, जो कि लो-स्पीड श्रेणी में आते हैं, इन वाहनों की अधिकतम स्पीड महज 25 किलोमीटर प्रतिघंटा होनी चाहिएं। गुजरात सरकार द्वारा संचालित इस योजना को बाइक सहाय योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप गुजरात सरकार के GEDA विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here