युग प्रवर्तक सद्गृहस्थ संत श्री संकर्षण शरण जी कथा वाचन करेंगे 21 फरवरी से 1 मार्च तक….. बहेगी श्री राम कथा की गंगा

guru ji
युग प्रवर्तक सद्गृहस्थ संत श्री संकर्षण शरण जी

रायपुर  |  छत्तीसगढ़ के रायपुर के आनंद नगर दुर्गा मंदिर में 21 फरवरी से 1 मार्च तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा । कार्यक्रम में माँ कामाख्या के उपासक दस महाविद्याओं के साधक, युग प्रवर्तक सद्गृहस्थ संत, कथा वाचक श्री संकर्षण शरण जी  (गुरु जी) (Sankarshanji ) (Guruji) @SANKARSHANSHARAN (गुरु जी) प्रयागराज वाले के द्वारा छत्तीसगढ़ की धरा रायपुर में 21 फरवरी 2023 से श्रीमुख से श्रीराम कथा सुनने  श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी सकती हैं। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कथा आयोजक मां कामाख्या शिष्य मंडल आनंद नगर निवासी रायपुर, गुरुग्राम, प्रयागराज, सासाराम, औरंगाबाद, वाराणसी, पुणे, नैनी, भागलपुर, बिक्रमगंज, डेहरी ऑनसौन शिष्यों द्वारा किया गया है । #श्री_राम_कथा का आयोजन 21 फरवरी से 1 मार्च तक आनंद नगर दुर्गा मंदिर में श्रीराम कथा का रसास्वादन परम पूज्य गुरुदेव के मुखारविंद से हम सभी को प्राप्त होगा |

कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है – 21 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे आनंद नगर दुर्गा मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जावेगी । कथा प्रारंभ 21 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे दोपहर से होगी,पहले दिन श्री राम कथा में श्री राम अवतार,  शिव शक्ति कथा, पार्वती विवाह, कथा क्रमशः 22 फरवरी श्री रामावतार , 23 फरवरी धनुष यज्ञ एवं श्री राम परशुराम संवाद व श्री सीताराम विवाह ,24 फरवरी केवट प्रसंग व श्री राम भरत मिलाप , 25 फरवरी सीता हरण जटायु मोक्ष 26 फरवरी शबरी उद्धार व नवधा भक्ति ज्ञान , 27 फरवरी हनुमान राम मिलन सुंदरकांड ,28 फरवरी श्री राम रावण युद्ध रावण वध की कथा का वाचन होगा  ।

कार्यक्रम के अंतिम दिन 1 मार्च को गुरु दीक्षा,भव्य हवन और भंडारा आयोजन का रखा गया है | उक्त जानकारी आयोजक मंडल की मिडिया प्रभारी ने दी |

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here