इंदौर EOW का महू में बड़ा एक्शन; मंडी सचिव, बाबू और व्यापारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए

0
8
EOW takes big action in now
EOW takes big action in now

इंदौर; 3 मई । EOW takes big action in now : इंदौर के पास महू की बड़गोंदा कृषि उपज मंडी में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। जिन लोगों पर किसानों और व्यापारियों की सेवा करने की जिम्मेदारी है, वे इस तरह के भ्रष्ट आचरण में लिप्त हैं।  आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंडी सचिव, बाबू और व्यापारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त और EOW द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई

EOW takes big action in now : मध्य प्रदेश में लोकायुक्त और EOW द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई यह दर्शाती है कि प्रशासन भ्रष्टाचार को गंभीरता से ले रहा है। अब EOW ने रिश्वतखोरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

मंडी निरीक्षक/सचिव और बाबू के साथ व्यापारी साथी शामिल

EOW takes big action in now : यह घटना इंदौर के महू क्षेत्र की बड़गोंदा कृषि उपज मंडी से सामने आया है, जहां आर्थिक अपराध शाखा EOW  ने मंडी निरीक्षक/सचिव और बाबू के साथ व्यापारी साथी शामिल है। EOW की टीम ने तीनों आरोपियों को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। व्यापारी साथी ने दोनों कर्मचारियों के कहने के बाद रिश्वत के पैसे लिए थे।

शिकायतकर्ता के शिकायत पर EOW की कार्रवाई

EOW takes big action in now : दरअसल, EOW ने यह कार्रवाई आवेदक अनिल सैनी की शिकायत के बाद की है। शिकायतकर्ता अनिल सैनी ने EOW को बताया था कि मंडी में अनाज की खरीद-बिक्री के लिए लाइसेंस जारी करने के एवज में उनसे 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। यह शिकायत 28 अप्रैल को दर्ज की गई थी।

EOW takes big action in now : EOW की टीम ने ट्रैप प्लान तैयार की कार्रवाई

शिकायत में जांच के बाद EOW की टीम ने ट्रैप प्लान तैयार किया और शुक्रवार दोपहर महू स्थित बड़गोंदा कृषि उपज मंडी में आरोपियों को 30 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस ट्रैप कार्रवाई में डीएसपी नंदिनी शर्मा, डीएसपी संजय मिश्रा, निरीक्षक योगेंद्र सिंह सिसौदिया, कैलाश पाटीदार, संजय दिवेदी और अमोल सिंह राठौर सहित 14 सदस्यीय टीम शामिल थी। वहीं कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया।


Read More:  एनएमडीसी ने उत्पादन में 15% की वृद्धि के साथ अप्रैल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज


(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार